जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी एवं तिलहन मेले का हुआ आयोजन मा0 विधायक मनीष जायसवाल की किसानों से अपील-धरतीपुत्र ना जलाएं पराली

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

 मा0 विधायक मनीष जायसवाल की किसानों से अपील-धरतीपुत्र ना जलाएं पराली

   

 राजकीय कृषि बीज भंडार पडरौना के परिसर में जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी एवं तिलहन मेले का हुआ आयोजन

       आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को राजकीय कृषि बीज भंडार पडरौना के परिसर में आयोजित जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी एवं तिलहन मेले में विधायक पडरौना श्री मनीष जायसवाल ने किसानों को खाद का समुचित प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने किसानों को पराली ना जलाने एवं पराली को खाद के रूप में प्रयोग करने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने किसानों को कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी। साथ ही पराली प्रबंधन पर कृषकों को जागरुक करते हुए धान की वर्तमान

 

 

 

फसल के कटने पर फसल अवशेष को ना जलाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने का आग्रह किया। श्री लकी तिवारी ने कृषकों को कृषि रक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की। बाबू गेंदा सिंह गन्ना अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डॉक्टर विनय मिश्रा ने किसानों को गन्ना उत्पादन से संबंधित अद्यतन जानकारी प्रदान की। इफ्को के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राज कुमार मौर्या ने फसलों में यूरिया व डी ए पी तथा अन्य रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग व पहचान के विषय में विस्तृत जानकारी दी | गोष्ठी के विशिष्ट अतिथि पडरौना विकास खंड के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री मनोज कुमार बहुगुणा ने सभी किसानों से तकनीकी का प्रयोग करते हुए विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर मेनका ने किसानों को आश्वस्त किया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है उन्होंने किसानों से संयम रखते हुए उर्वरकों के प्रयोग की आवश्यकता पर बलदिया | अंत में भूमि संरक्षण अधिकारी श्री संदीप वर्मा ने सभी आगंतुको एवं कृषको का धन्यवाद ज्ञापित किया। उप कृषि निदेशक कार्यालय के विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री जमालुद्दीन अंसारी ने मंच संचालन का कार्य किया। गोष्ठी में जनपदीय सलाहकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन श्री राकेश सिंह, श्री प्रकाश सिंह, श्री रुपेश पाण्डेय, श्री मनोज कुमार सिंह के साथ प्रत्येक विकासखंड के प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उद्यान, पशुपालन, इफको, मत्स्य एवं रेशम एवं अन्य विभागों ने अपनी अपनी स्टॉल लगाकर कृषकों को जानकारी प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *