मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे मिट्टी कार्यों व श्रमिकों की उपस्थिति का जायजा लेने पहुंचे डीएम

Uncategorized

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर

मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे मिट्टी कार्यों व श्रमिकों की उपस्थिति का जायजा लेने पहुंचे डीएम

 

चकराेडों पर मिट्टी कार्यों को मानक के अनुरूप एवं गुणवत्ता परक श्रमिकों से कार्य कराने के डीएम ने दिए निर्देश

आज जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा विकासखंड दुदही के अंतर्गत ग्राम पंचायत मठिया माफी में मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे मिट्टी कार्यों की गुणवत्ता, श्रमिकों की उपस्थिति के साथ-साथ मानव सृजन व उनके भुगतान की स्थिति के सापेक्ष श्रमिकों की उपलब्धता एवं मानक के अनुरूप कराया जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

 

ग्राम सभा मठिया माफी में कुल 2 स्थानों पर मनरेगा श्रमिकों द्वारा रोड भराई व मिट्टी कार्य कराई जा रहे थे, दोनों कार्य कल दिनांक 13 की तिथि से प्रारंभ हुई थी। 76 मीटर कार्य संपन्न पाए गए। दोनों मिट्टी कार्य 400 मीटर तक प्रस्तावित थी। प्रथम स्थान पर कल 32 लोग उपस्थित मिले तथा द्वितीय स्थान पर 24 श्रमिक कार्य करते पाए गए। जिलाधिकारी ने कल से लेकर आज तक कराए गए मिट्टी कार्यों की गुणवत्ता की जांच कुदाल से मिट्टी हटवाकर कराई । तकनीकी सहायक से प्रत्येक श्रमिक द्वारा किए गए कार्यों के विवरण, चकरोड की चौड़ाई के बारे में पूछताछ किया एवं तकनीकी सहायक को सभी श्रमिकों से मानक के अनुरूप व गुणवत्ता परक काम कराने के निर्देश दिए। ग्रामवासियों से संवाद कर मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी/ पारिश्रमिक के भुगतान की स्थिति जानी , भुगतान की स्थिति संतोषजनक पाई गई। साथ में मिट्टी कार्य कराने के उपरांत रोड की उपयोगिता के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने विकास खंड अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन चकरोड पर मिटटी भराई का कार्य मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे हैं उनकी पूर्व में ही पैमाइश लेखपाल के माध्यम से अवश्य हो जाए ताकि अतिक्रमित चकरोड को खाली कराया जा सके तथा मिट्टी कार्य करने के उपरांत दुर्मूट से उसे बराबर भी करें जिससे कि आवागमन में किसी प्रकार की कोई ग्राम वासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े ।

इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा राकेश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, विकासखंड अधिकारी दुदही रामराज कुशवाहा, तकनीकी सहायक, ग्राम प्रधान विजय सिंह, ए पी ओ राकेश मौर्य, सचिव अशोक गौड़ ,रोजगार सेवक विजय कुशवाहा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *