विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, बोरे में भरकर ले जायी जा रही 192 पाउच अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 24 हजार रुपये) के साथ दो शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार
जनपद कुशीनगर में अवैध शराब निष्कर्षण/बिक्री/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.11.2024 को थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा 192 पाउच अंग्रेजी शराब 8 पीएम प्रत्येक पाउच 180 ml कुल मात्रा 34.6 ली0 बरामद कर मौके से दो शराब तस्करों 1. रोहित चौधरी पुत्र रामबली निवासी वार्ड नं0 22 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 2. अर्जुन कुमार पुत्र संजय राम निवासी चुहेडी थाना चैनपटिया जिला बेतिया बिहार गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछ-ताछ का विवरण
अभियुक्तों द्वारा पूछ-ताछ में बताया गया कि वे लोग शराब का तस्करी कर प्लास्टिक के बोरे में शराब भरकर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेच देते हैं।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 500/2024 धारा 60/62 आबकारी अधि0 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. रोहित चौधरी पुत्र रामबली निवासी वार्ड नं0 22 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2. अर्जुन कुमार पुत्र संजय राम निवासी चुहेडी थाना चैनपटिया जिला बेतिया बिहार
बरामदगी का विवरण
192 पाउच अंग्रेजी शराब 8 पीएम प्रत्येक पाउच 180 ml कुल मात्रा 34.6 ली0 (कुल कीमत लगभग 24 हजार रुपये )
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्र0नि0 श्री आनन्द कुमार गुप्ता थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 रणजीत सिंह बघेल थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
3. उ0नि0 अनिल यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
4. का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
5. का0 मानवेन्द्र यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर