विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पुलिस कार्यालय में की गयी आईजीआरएस समीक्षा गोष्ठी, दिये गये आवश्यक निर्देश
आज दिनांक 21.11.2024 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद के समस्त थानों/क्षेत्राधिकारी कार्यालयों/आईजीआरएस सेल पर नियुक्त आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गयी। महोदय द्वारा थानों पर आईजीआरएस, जन शिकायत, महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा कर समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु कड़े निर्देश दिए गए। समीक्षा गोष्ठी में पाया गया कि जनपद के सभी थानों के आईजीआरएस रजिस्टर में पिछले तीन महीनों का गोशवारा तैयार नही होने के कारण पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कड़ी फटकार लगायी गयी तथा सम्बन्धित सभी थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया। आईजीआरएस कार्य में लापरवाही बरतने के कारण आईजीआरएस कार्य देखने वाले थाना कसया व थाना तमकुहीराज के पुलिस कर्मियों का भी स्पष्टीकरण तलब किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह व आईजीआरएस सेल प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।