बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों/योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों/योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

 

विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता – डीएम

 

 

 

 

बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित निपुण भारत मिशन एवं विभागीय योजनाओं के प्रभावी कियान्वयन की समीक्षा हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स सहित मा० सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशन में स्कूल सुरक्षा नीति 2016 के अनुपालन, परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 तथा NAT. 2024 आयोजन की कार्ययोजना एवं पलाइंग स्क्वाड टीम के गठन एवं निरीक्षण की कार्यवाही सम्पन्न किए जाने संबंधी आवश्यक बैठक जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुई।

         बैठक दौरान जनपद में शिक्षकों की संख्या, प्रा0विद्यालयों में 50 बच्चों से कम संख्या वाले विद्यालयों की संख्या, तथा इसके कारणों,एसआरजी/ एआरबी द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण की जानकारी,सहित शिक्षकों की उपस्थिति व विद्यार्थियों की उपस्थिति का भी जायजा लिया गया, इसके साथ ही शिक्षकों द्वारा अधिक अवकाश लिए जाने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों से पुछ ताछ की गई। इसके अतिरिक्त बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान में 392 शिक्षकों का वेतन बाधित करने सहित 5 शिक्षकों को निलंबित किए जाने की जानकारी बीएसए द्वारा दी गई।

        जिलाधिकारी ने बच्चों की कम उपस्थिति वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों से जवाब तलब किया गया, तथा नियमित भ्रमण कर बच्चों की संख्या बढ़ाए जाने हेतु सभी आवश्यक उपायों को अम्ल में लाए जाने का निर्देश दिए गए। विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के आयोजित होने वाले परीक्षाओं, के संबंध में जानकारी ली गई, तथा 1770 विद्यालयों में होने वाली परीक्षाओं की जानकारी देने दौरान बताया गया कि लर्निंग आउट के आधार पर प्रश्न पत्र होंगे।

       माध्यमिक समिति के गठन, राष्ट्रीय आपदा,निगरानी,अग्नि सुरक्षा,शिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन,प्रत्येक 3 माह में बैठक का आयोजन किए जाने, जर्जर भवनों की स्थिति, विद्यालयों में सुरक्षा, साफ सफाई, विद्युत कनेक्शन में गड़बड़ी होने पर बचाव की जानकारी,दी गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 

      आपरेशन कायाकल्प अंतर्गत विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय/बालक/बालिका शौचालय निर्माण स्थिति की जानकारी ली गई जिसके अंतर्गत जो भी अवशेष हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण कराए जाने का निर्देश संबंधित को दिए गए। इसी प्रकार विद्यालयों के चहार दिवारी के स्थिति की भी जानकारी ली गई। आधार सत्यापन के प्रगति दौरान 8836 का लंबित बताया गया, तथा 7439 बच्चों का अभी तक आधार न बनने की जानकारी दी है जिस पर आधार बनाने वाले फर्म से पुछ ताछ कर मशीनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया। 

      बैठक दौरान निर्माणाधीन विद्यालयों की समीक्षा दौरान सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में मध्यान्ह भोजन, रसोइया का मंडे भुगतान, माध्यमिक शिक्षा अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी, शासकीय विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई।

        इस दौरान बैठक में पीडी जगदीश त्रिपाठी, डीडीओ कल्पना मिश्रा, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, डीपीओ विनय कुमार, जिलाकार्यक्रम अधिकारी अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय, डीईएसटीओ0 एस के सिंह, जिला दिव्यागंजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय पाण्डेय समेत समस्त खंड शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *