विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
दिनांक 26.11.2024 को जनपद में श्री अन्न (मिलेट्स) रेसीपी प्रतियोगिता का होगा आयोजन
जनपद में किसानों के साथ-साथ आम जनमानस को मिलेट्स (श्री अन्न) के प्रयोग व प्रभाव से परिचित कराने, उनसे होने वाले स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ आदि विषय पर “मिलेट्स (श्री अन्न) रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम” आयोजन जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर, रविन्द्रनगर में दिनांक 26.11.2024 को प्रातः 10.00 बजे से कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मिलेट्स रेसीपी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना है।
उक्त रेसीपी प्रतियोगिता में श्री अन्न(मिलेट्स) से बने व्यजनों हेतु एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है अतः इच्छुक कृषक,महिला समूह, कृषक उत्पादक संगठन, होटल, रेस्टोरेन्ट, कैफे, कैंटीन, फूड जॉइंट्स आदि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं प्रत्येक प्रतिभागी को सात्वना पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने सम्बन्धित अत्यधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप कृषि निदेशक कुशीनगर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।
आशीष कुमार
उप कृषि निदेशक कुशीनगर