हिन्दू युवती को भगाकर धर्मांतरण कराने आदि के मामले में एक महिला व दो पुरुष सहित तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर 

हिन्दू युवती को भगाकर धर्मांतरण कराने आदि के मामले में एक महिला व दो पुरुष सहित तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

 

जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.11.2024 को थाना बरवापट्टी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0108/2024 धारा 137(2)/142/87/352/351(2)/61(2) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुध्द धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर से सम्बन्धित दो अभियुक्त 1. अनवर अली पुत्र नियामत 2. रोजादीन पुत्र नियामत साकिनान बिचपटवा थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर व एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 0108/2024 धारा 137(2)/142/87/352/351(2)/61(2) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुध्द धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1-अनवर अली पुत्र नियामत साकिन बिचपटवा थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर

2-रोजादीन पुत्र नियामत साकिन बिचपटवा थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर

3-एक महिला अभियुक्ता

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1-प्र0नि0 श्री राजेश कुमार थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर 

2-व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर

3-हे0का0 बाबूलाल यादव थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर

4-हे0का0 शिवेन्द्र कुमार थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर

5-म0का0 प्रीती यादव थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *