प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
हिन्दू युवती को भगाकर धर्मांतरण कराने व दुष्कर्म करने आदि के मामले में वांछित एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.11.2024 को थाना बरवापट्टी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0108/2024 धारा 137(2)/142/87/352/351(2)/61(2) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुध्द धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर से सम्बन्धित अभियुक्त शाहिद उर्फ गोल्डेन पुत्र फिरोज अली साकिन बिचपटवा थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 0108/2024 धारा 137(2)/142/87/352/351(2)/61(2) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुध्द धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्त
शाहिद उर्फ गोल्डेन पुत्र फिरोज अली साकिन बिचपटवा थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-प्र0नि0 श्री राजेश कुमार थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर
2-व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 सुशील कुमार गौतम थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर
4-का0 रमेश सिंह यादव थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर
5-का0 सुनील सरोज थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर