सफल समाचार गणेश कुमार
संभल की घटना उत्तर प्रदेश सरकार के गलत नीतियों और भारत सरकार के मौन स्वीकृति के कारण हुआ
देश के सामने एक विकल्प सुप्रीम कोर्ट स्वतः ले संज्ञान सो मोटो का करे उपयोग उत्तर प्रदेश सरकार की हो जवाब देही और सरकार के खिलाफ हो कार्यवाही – नन्दलाल आर्य, सीपीआईएम, जिला मंत्री
रॉबर्ट्सगंज,सोनभद्र।संभल की घटना उत्तर प्रदेश सरकार की प्रायोजित घटना और गलत नीतियों के कारण हुआ है इसके लिए भारत सरकार की मौन स्वीकृति है , भारत को हिंदू मुस्लिम के नाम पर दंगा ग्रस्त देश कायम कर देश में अशांति पैदा करने के नियत से न्याय प्रक्रिया को बाधित कर भारत के अमन चैन को खत्म करने की भाजपा की राजनीतिक खेल है। इसलिए अब देश को मात्र सुप्रीम कोर्ट का ही सहारा बचता है । अभी वक्त है सुप्रीम कोर्ट को सो मोटो का इस्तेमाल करते हुए तत्काल प्रभाव से जनहित और देश हित के लिए धार्मिक ठेकेदारों द्वारा गैर सैद्धांतिक धर्म के नाम पर अपनी बाह वाही के लिए ओछी राजनीति के चक्कर में जितने भी न्यायालय में मुकदमा पंजीकृत है हमेशा हमेशा के लिए ऐसे मुकदमों पर रोक लगाई जाय ताकि संभल जैसे इस प्रकार के घटना की भविष्य में भारत के अंदर कभी पुनरावृत्ति न हो। तथा उत्तर प्रदेश सरकार की जवाब देही तय हो और घटना में मारे गये व्यक्तियों और घायल पुलिस प्रशासन को लेकर राज्य सरकार के उपर मुकदमा कायम कर दंडित किया जाय ।