विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, एक अदद पिकप वाहन से कम्बल के कटे हुए पीस में छिपाकर कर ले जायी जा रही कुल 55 पेटी चण्डीगढ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 15.50 लाख रुपये) के साथ 02 शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा श्री उमेशचन्द भट्ट के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.11.2024 को थाना खड्डा पुलिस टीम द्वारा सालिकपुर पुलिस चौकी के पास से दो शराब तस्करों अक्षय कुमार पुत्र सत्यवान निवासी ग्राम मलार थाना पिल्लूखेड़ा जनपद जिन्द हरियाणा, 2. संतोष कुमार यादव पुत्र स्व0 उपेन्द्र यादव निवासी ग्राम मछौरा यादवपुर थाना फेकला जिला दरभंगा बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिकप वाहन नं0 HR 46G 3135 से कम्बल के कटे हुए पीस में छिपा कर ले जायी जा रही कुल 55 पेटी चण्डीगढ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब किंग्स गोल्ड सुप्रिम व्हिस्की की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछ-ताछ का विवरण
पुछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये लोग पंजाब प्रांत से शराब की तस्करी कर बिहार राज्य में लेकर जाकर उंचे दाम पर बेच देते हैं।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 427/24 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. अक्षय कुमार पुत्र सत्यवान निवासी ग्राम मलार थाना पिल्लूखेड़ा जनपद जिन्द हरियाणा
2. संतोष कुमार यादव पुत्र स्व0 उपेन्द्र यादव निवासी ग्राम मछौरा यादवपुर थाना फेकला जिला दरभंगा बिहार
बरामदगी का विवरण-(वाहन सहित कुल कीमत लगभग 15.50 लाख रुपये)
1. अपराध में प्रयुक्त एक अदद अशोका लीलैन्ड सफेद रंग नम्बर HR 46G 3135 कीमत लगभग 10.5 लाख रुपये)
2. कुल 55 पेटी चण्डीगढ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब किंग्स गोल्ड सुप्रिम व्हिस्की (कुल कीमत लगभग 05 लाख रुपये)
(a) 32 पेटी ×24 अदद = 768 अदद प्रत्येक 375 M.L, चण्डीगढ निर्मित अंग्रेजी शराब किंग्स गोल्ड सुप्रिम व्हिस्की
(b) 15 पेटी×12 अदद= 180 अदद प्रत्येक 750 M.L चण्डीगढ निर्मित अंग्रेजी शराब किंग्स गोल्ड सुप्रिम व्हिस्की
(c) 8 पेटी×48 अदद= 384 अदद प्रत्येक 180 M.L चण्डीगढ निर्मित अंग्रेजी शराब किंग्स गोल्ड सुप्रिम व्हिस्की
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष श्री अनिल सिंह थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
2- उ0नि0 अजय यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
3- का0 शशिकेश गोस्वामी थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
4- का0 शिवानन्द सिंह थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
5- का0 दीपू कुंवर थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
6- का0 रणजीत यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
7- का0 अरविन्द गौड थाना खड्डा जनपद कुशीनगर