विश्वजीत राय
सफल समाचार
मूल भूत सुविधाओं की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन
कुशीनगर में मुलभुत सुविधाओ से वंचित मुसहर परिवारों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग रखी है जिसमें कहा की..पेयजल, मनरेगा, आवास जैसे सरकारी योजनाओ से हमे वंचित किया जा रहा है ।
-बता दूं कि कुशीनगर जिला अधिकारी कार्यालय पर दुदही ब्लाक स्थित चाफ गाव की दर्जनों मुशहर महिलाये पहुची और डीएम को ज्ञापन दिया.. उन्होंने बताया की चाफ गाव के मुशहर टोली पर लगभग 80 परिवार रहता है.. ग्रामीणों का आरोप है की हम मुशहर परिवारों को अबतक सरकार से राशन छोड़ कोई अन्य सुविधाए नही मिली.. विकास के नाम सडक किनारे रह रहे मुसहरो को थोड़ी सरकारी सुविधाए दी गयी है.. लेकिन हम लोगो का घर मुख्य मार्ग से थोदा दूर है लेकिन सरकारी सुविधाए हमसे कोषों दूर है.. जब प्रधान और ब्लाक के कोई जिम्मेदार उनकी बात नही सुने तो ग्रामीण मुशहर महिलाये जिले पर पहुच डीएम से गुहार लगाई..
मुसहर महिला विद्यावती ने बताया की गाव में हमारे टोले पर न तो जल निकासी के लिए नालिया बनी न तो हर घर नल योजना की पाईपलाईन लगी.. टोले की मुख्य सडक के किनारे बसे मुसहरो को कुछ सुविधा मिली पर हम वंचित रह गये.. गाव में ना तो कोई जिम्मेदार अधिकारी हमारी सुध लेने आ रहा और न प्रधान हमारी बात सुनते.. हम चाहते है की हम मुशहर परिवारों को सरकार की तरफ से आवास बनाने के लिए जमीन का पट्टा करते हुए पक्का मकान दे दे.. हम लोगो को मनरेगा में जाबकार्ड और जल निकासी और पेयजल की व्यवस्था सबसे ज्यादा जरूरी है उसे करा दे.. डीएम विशाल भरद्वाज ने मुसहरो को आश्वासन दिया की उनके ज्ञापन को देखते हुये जल्द और उचित कार्यवाही जल्द से जल्द करा उनकी समस्या का निदान किया जायेगा..