सफल समाचार
सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनी डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि
ओबरा, सोनभद्र।आज दिनांक 6/12/24 दिन शुक्रवार कोर बाबा शाहब भीम राव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ओबरा नगर इकाई के द्वारा नगर मंत्री ऋषभ राज यादव के नेतृत्व में ओबरा नगर के विद्या मन्दिर जूनियर हाई स्कूल मे निबंध प्रतियोगिता और संगोष्ठी का आयोजन किया और प्रतिभाग किए सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिसमे विवेक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया जिसमे द्वितीय स्थान दीपा यादव व तृतीय स्थान अंनन्या ने द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया और सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया और प्रतिभागियों को जलपान कराया गया।इस दौरान अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के पूर्व तहसील संयोजक शिखर सोनी ने कहा भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर ने पूरा जीवन दलित, शोषितों और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने मजदूर वर्ग व महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। दलित के मसीहा अंबेडकर महान चिंतक, समाज सुधारक, न्यायवादी व अर्थशास्त्री भी थे।जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित विधार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता व वर्तमान वार्ड नं 8 के सभासद राहुल श्रीवास्तव, विद्या मंदीर जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्य रजनी, पूर्व प्रदेश कार्यकर्णी सदस्य अनमोल सेठ,पूर्व जिला संयोजक (SFD)अनिकेत सिंह, सुजल गोंड, अंशित पाठक, अभय चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।