विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
प्रशासनिक चुनौती पूर्ण विषय
बिहार प्रांत के दरभंगा, सिवान, गोपालगंज आदि से तमकुहीराज, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, आगरा के रास्ते दिल्ली व अन्य प्रदेशों को जाने व आने वाली कई बसों के ऊपर भारी मात्रा में माल की लोडिंग की जाती है
ध्यान देने वाली बात तो ये है कि कल शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे *कन्नौज जिले के अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे की वजह तो ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही लेकिन दूसरी वजह इस प्रकार की ओवरलोडिंग भी हो सकती है
कन्नौज के सौरिख में कल के दर्दनाक हादसे मेें *08 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 20 लोग घायल* हो गए
प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण विषय यह है कि *मानक के विरुद्ध बसों में यात्रियों को भरी जाती है और इसके साथ ही भारी मात्रा में ट्रांसपोर्ट की जाने वाली माल को उसी बस पर ओवरलोड* कर लिया जाता है जो निश्चय ही खतरनाक हो सकती है लेकिन अफसोस *मजबूर मजदूर वर्ग* अपनी जान को जोखिम में डालकर इन *बसों में यात्रा* करता है… *अब देखना ये होगा कि क्या कुशीनगर प्रशासन इनके खिलाफ भी कोई एक्शन लेती है या फिर लापरवाही जारी रहती है