विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा जनपद के समस्त थानें के महिला बीट पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में आज दिनांक 09.12.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय के सभागार में जनपद के समस्त थानें के महिला बीट पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित महिला बीट अधिकारियों से बीट में भ्रमण से संबंधी फीडबैक लिया गया तथा उनको अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित एवं विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए तथा जिन समस्याओं का निस्तारण उनके स्तर से संभव न हो तो अपने उच्चाधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महोदय द्वारा महिला बीट अधिकारियों को अपने बीट रजिस्टर अध्यावधिक रखने हेतु निर्देश दिए।