प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
काश उच्चाधिकारियों की एक नजर इधर भी
वाह रे भ्रष्टाचार, तू छिपाने के लिए क्या क्या नही कराएगा
साक्ष्य मिटाने के लिए प्रधानाध्यापिका करा रही रँगाई पुताई
तमकुही विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय रजवटिया का मामला
बीते तहसील समाधान दिवस में आये जिलाधिकारी महोदय से बाउंड्रीवाल निर्माण की धनराशि को गबन कर लेने की हुई है शिकायत, बीडीओ तमकुही को मिला है जांच
स्थलीय सत्यापन के एक सप्ताह बाद भी नही जांच अधिकारी ने नही भेजी रिपोर्ट, उच्चाधिकारियों को गुमराह करने के लिए हो रहा रंगाई पुताई
जांच रिपोर्ट देने में देरी पर उठ रहे सवाल, कही कुछ नया गुल या भ्रष्टाचार को छिपाने की तो नही हो रही कोशिश, चर्चा में
तमकुही विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय रजवटिया में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए शासन की ओर से 442000 हजार रुपये विद्यालय के एसएमसी खाते में भेजा गया, लेकिन जिम्मेदार ने 2005 से 2010 के कार्यकाल में ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कराये गए बाउंड्री को ही थोड़ा सा ऊँचा कर धन का बन्दरवाट कर लिया। वही बिना कार्य कराए ही कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि को हजम कर लिया और साथ ही शौचालय निर्माण के लिए आये लाखो रुपये बिना टँकी निर्माण कराये ही पुरानी टँकी से ही नए टॉयलेट को जोड़कर अपने ही परिजन के फर्म अंश ट्रेडर्स के नाम से भुगतान करा लिया है। जिसकी शिकायत बीते शनिवार को तहसील समाधान दिवस में आये जिलाधिकारी महोदय से ग्रामीण शम्भू सिंह ने किया तो डीएम ने बीडीओ
तमकुही को तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को आदेश दिया। जिसके बाद तहसील दिवस समापन के बाद बीडीओ तमकुही, बीईओ तमकुही व जेई आरइएस मौके पर पहुचकर निर्माण कार्य का मूल्यांकन तो किया लेकिन सप्ताह बीतने के बाद भी रिपोर्ट न देकर जिम्मेदारों को भ्रष्टाचार को छिपाने की खुली छूट दे दी है। जिसके तहत प्रधानाध्यापिका के द्वारा आज शनिवार को रँगाई पुताई कराकर पुराने बाउन्ड्री के जो चिन्ह नजर आ रहे हैं उस साक्ष्य को ही मिटाने का प्रयास किया जा रहा हैं।
इस संबंध बीईओ तमकुही के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव ही नही किया ।