विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
एक शराब तस्कर गिरफ्तार, एक अदद मोटरसाईकिल मय 41 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (कुल शराब की कीमत लगभग 07,000/- रु0) बरामद
जनपद कुशीनगर में अवैध शराब बिक्री/निषकर्षण/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14.12.2024 को सेंट जेवियर्स स्कूल पडरौना के पास से थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त चन्दन विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामचन्द्र विश्वकर्मा सा0 जरार थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद अपाची मोटरसाईकिल मय कुल 41 बोतल 8 पीएम अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 847/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 847/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्त-
चन्दन विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामचन्द्र विश्वकर्मा सा0 जरार थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण-कुल कीमत लगभग (97,000/- रु0)
1-एक अदद अपाची मोटरसाईकिल(बिना नं0 प्लेट)(कीमत लगभग 90,000/- रु0)
2-41 अदद 8 PM अवैध अंग्रेजी शराब(कीमत लगभग 07,000/- रु0)
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम
1-प्र0 निरी0 श्री रवि कुमार राय थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 राहुल कुमार थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर
3-हे0का0 रवि प्रकाश सिंह थाना को पडरौना जनपद कुशीनगर
4-का0 धर्मेन्द्र चौहान थाना को पडरौना जनपद कुशीनगर