विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में छात्राओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके तहत आज दिनांक 17.12.2024 को जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी /थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी / बीट उप निरीक्षक / बीट आरक्षी महिला/पुरुष द्वारा विभिन्न स्कूल/कालेज/महाविद्यालयों में व आस पास चेकिंग की कार्यवाही की गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में सर्किल सदर में समस्त थानों द्वारा कुल 19 स्कूल/कालेज/महाविद्यालयों में चेकिंग की गयी, जिसमें स्कूल/कालेज के आसपास मौजूद मनचले शोहदों व अनावश्यक रूप से खडे कुल 162 व्यक्तियों की चेकिंग करते हुये 19 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी। क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्किल कसया में कुल 09 स्कूल/कालेज/महाविद्यालयों में चेकिंग की गयी, जिसमें स्कूल/कालेज के आसपास कुल 50 व्यक्तियों की चेकिंग करते हुये 22 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी। क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री अमित सक्सेना के नेतृत्व में सर्किल तमकुहीराज में कुल 19 स्कूल/कालेज/महाविद्यालयों में चेकिंग की गयी, जिसमें स्कूल/कालेज के आसपास कुल 100 व्यक्तियों की चेकिंग करते हुये 22 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी। इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में सर्किल खड्डा में कुल 10 स्कूल/कालेज/महाविद्यालयों में चेकिंग की गयी जिसमें स्कूल/कालेज के आसपास कुल 65 व्यक्तियों की चेकिंग करते हुये 08 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी। इस प्रकार जनपद कुशीनगर में सघन चेकिंग अभियान चलाकर कुल 57 स्कूल/कालेज/महाविद्यालयों के आस-पास मौजूद मनचले सोहदों व अनावश्यक रूप से खडे कुल 377 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग किया गया एवं कुल 71 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी