शेर मोहम्मद
सफल समाचार देवरिया
जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता 22, 23 एवं 24 दिसंबर को
जिला युवा कल्याण अधिकारी पुनीत कुमार ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है। इस कड़ी में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग द्वारा देवरिया जनपद के सभी 16 विकास खंडों में खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं 18 नवंबर से 06 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जा चुकी हैं। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों और प्रतिभागियों का चयन कर जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन 22, 23 और 24 दिसंबर को रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा।
फुटबॉल, बैडमिंटन और वॉलीबॉल (सब जूनियर, जूनियर, सीनियर) का आयोजन 22 दिसंबर को पूर्वाह्न 09 बजे से, जूडो, कबड्डी, कुश्ती और भारोत्तोलन (सब जूनियर, जूनियर, सीनियर) का आयोजन 23 दिसंबर को पूर्वाह्न 09 बजे से, और एथलेटिक्स (सब जूनियर, जूनियर, सीनियर) का आयोजन 24 दिसंबर को प्रातः 09 बजे से किया जाएगा।
उक्त सभी खेल विधाओं में विकास खंड स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी और विजेता टीमें जनपद स्तरीय खेल लीग में भाग ले सकती हैं।