विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना कप्तानगंज का किया गया वार्षिक निरीक्षण, दिये गये आवश्यक निर्देश
आज दिनांक- 18.12.2024 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना कप्तानगंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा सलामी ली गयी। उसके उपरान्त सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान-
थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या/बलवा से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा उक्त अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत अंकन करने तथा समस्या का निस्तारण करते हुए शिकायती प्रार्थान पत्रों के निस्तारण के संबंध में फरियादियों से निरन्तर फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर को अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया एवं स्वयं प्रभारी निरीक्षक को फीडबैक लेने के लिए निर्देशित किया गया।
महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसुनवाई रजिस्टर में अंकित सीरियल नं0 2034 के आवेदक की स्थिति की जानकारी ली गयी जिसमे आवेदक संतुष्ट पाया गया।
थाने पर उपस्थित उपनिरीक्षकों व आरक्षियों से शस्त्रों को खोलने जोड़ने व शस्त्रो के बारे में जानकारी ली गयी तथा शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए गये।
आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए समयबद्ध/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
पास पोर्ट का कार्य तथा आईजीआरएस का कार्य देखने वाले मुंशी द्वारा गोशवारा तैयार न रखने व रजिस्टरों का रख-रखाव सही न रखने के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा फटकार लगाया गया एवं प्रारम्भिक जांच की सस्तुति की गयी।
बीट पुलिसिंग प्रणाली के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया तथा बीट पुलिस कर्मियों की समीक्षा की गयी और समय से बीट सूचना अंकित कराने, थाना दिवस के प्रार्थना पत्रों, सम्मन आदि का माह वार विवरण तैयार करने, एचएस का डिटेल्स, शराब की दुकानों का विवरण आदि का विवरण बीट बुक में अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
प्रयोग मे लाये जा रहे ऐप जैसे- सी-प्लान, प्रहरी, यूपीकाप ऐप के संबंध में उपस्थित पुलिस कर्मियों से जानकारी ली गयी। सी-प्लान ऐप में सूची अपडेट करने हेतु विशेष अभियान चलाने व प्रहरी ऐप के बारे में सभी को ट्रेनिंग दिये जाने के संबंध में संबंधित को निर्देषित किया गया।
मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से सम्बन्धित उपकरणों की साफ सफाई करा कर रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके एवं लावारिश वाहन/माल की सूची बनाकर नीलामी की प्रक्रिया नियमानुसार अतिशीघ्र कराने व परिसर में खड़ी वाहनों पर वर्ष एवं मु0अ0सं0 अंकित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार वर्दी धारण करने तथा टर्नआउट उच्च कोटि का रखने के लिए निर्देशित किया गया ।
भोजनालय कक्ष का निरीक्षण कर उच्च कोटि की साफ-सफाई रखने व गुणवत्तापूर्ण भोजन बनवाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
बैरक में पंखे, लाईट आदि लगवाने, साफ-सफाई करवाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
जर्जर भवनों को कंडम कराने एवं SHO आवास के बाउण्ड्री वाल, मेन गेट, महिला हेल्प डेस्क पर बैठने वाली पुलिस कर्मियो हेतु वाशरुम, पब्लिक मीटिंग हाल आदि बनवाने के संबंध में संबंधित को निर्देशित किया गया।
महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर उनका विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई। लंबित विवेचनओं का गुण दोष के आधार पर समयबद्ध विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर मे लगे पेड़ पौधों की रख-रखाव व व्यवस्थित कराने तथा थाना कार्यालय के साफ-सफाई सदैव उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को प्रभावी रात्रि गश्त करने के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुए बताया गया कि ठंड व कोहरा बढ़ने के साथ ही घुमंतू गिरोह के अपराधियों के सक्रिय होने का खतरा भी बढ़ गया है, इसे लेकर प्रभारी निरीक्षक व पुलिसकर्मी को रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने के साथ ही संदिग्धों पर नजर रखे। घुमक्कड़ अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रमुख शहर-बाजार तथा सुनसान वाले स्थानों पर नियमित गश्त सुनिश्चित की जाए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा 1- प्रहरी ऐप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी रखने हेतु म0का0 लक्ष्मी पाल, 2- सी-प्लान ऐप मे डाटा अपडेट रखने हेतु हे0का0 अभिषेक राय, बीट बुक अपडेट रखने हेतु 3- का0 राकेश यादव व 4- म0 का0 प्रीति शाह को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया