कुशीनगर में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद? सीएम से शिकायत के पैमाइश शुरू

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

कुशीनगर में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद? सीएम से शिकायत के पैमाइश शुरू

कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के हाटा नगर स्थित मदनी मस्जिद के निर्माण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकारी जमीन पर कथित तौर पर अवैध अतिक्रमण कर मदनी मस्जिद के निर्माण करने के आरोप लगाए जा रहे हैं

 

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मस्जिद परिसर में एसडीएम सहित कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है. जिससे किसी भी अप्रिय घटना से समय रहते निपटा जा सके. कथित अवैध अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए मस्जिद के निर्माण की मुख्यमंत्री से शिकायत की गई थी. इसके बाद मदनी मस्जिद के भूमि की पैमाइश की जा रही है.

 

हिंदूवादी नेता रामबदन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मदनी मस्जिद के निर्माण के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मस्जिद की पैमाइश की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

 

भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण?

मस्जिद पर आरोप है कि इसका निर्माण पुलिस चौकी, नजूल भूमि और नगरपालिका की भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर किया गया है. इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम और कई थानों की पुलिस फोर्स को मस्जिद परिसर में तैनात किया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. पैमाइश के दौरान मुस्लिम पक्ष भी मौजूद था.

 

इस विवाद ने स्थानीय माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. हाटा नगर में यह मसला अब गंभीर राजनीतिक और धार्मिक विवाद में तब्दील हो गया है. मस्जिद की पैमाइश के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पुलिस प्रशासन घटना पर नजर बनाए हुए है.

 

गौरतलब है कि यह मामला तब सामने आया, जब हिंदूवादी नेता रामबदन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस निर्माण को लेकर आपत्ति जताई थी. उनका आरोप था कि मस्जिद का निर्माण सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से किया जा रहा है. प्रशासन ने मुख्यमंत्री की शिकायत के बाद इस पर जांच शुरू की और अब पैमाइश की प्रक्रिया चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *