विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत कुशीनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 301/1997 धारा 307 भादवि0 व 5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 में प्रभावी पैरवी कर एक अभियुक्त को 10 वर्ष का कठोर कारावास व कुल 15,000/- रुपये अर्थदण्ड की दिलाई गयी सजा
“ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत निरन्तर प्रभावी पैरवी कर दोषी अभियुक्तों को सजा दिलवायी जा रही है जिसके क्रम में थाना कोतवाली पडरौना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 301/1997 धारा 307 भादवि0 व 5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 के मुकदमे में दोषी अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय पुलिस व मॉनिटरिंग सेल के द्वारा प्रभावी पैरवी किया गया, जिसके फलस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 19.12.2024 को अभियुक्त राजेश यादव पुत्र विग्गन यादव निवासी माघी विशुनपुरा थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाकर अपराध सिध्द करते हुए उपरोक्त अभियुक्त को 10 वर्ष का कठोर कारावास व कुल 15,000/- रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
अभियुक्त को सजा दिलाने में विवेचक सेवानिवृत्त निरीक्षक प्रेम सिंह विष्ट, अभियोजक- DGC श्री गोरख प्रसाद यादव (जिला एंव सत्र न्यायालय जनपद कुशीनगर), प्र0नि0 को0 पडरौना रवि कुमार राय, पैरोकार हे0 का0 राजकिशोर वर्मा थाना को0 पडरौना का सराहनीय योगदान रहा है