जुआ खेल रहे 04 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

जुआ खेल रहे 04 अभियुक्त गिरफ्तार, मौके से ताश के 52 पते व कुल 2950/- रुपये नकद (मालफड़ 400/- रुपये व जामा तलासी से 2550/- रुपये) बरामद

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21.12.2024 को थाना जटहां बाजार पुलिस टीम द्वारा जुआ खेल रहे 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से ताश के 52 पते व कुल 2950/- रुपये नकद (मालफड़ 400/- रुपये व जामा तलासी से 2550/- रुपये) बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है 

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 249/2024 धारा13 सार्वजनिक जुआ अधि0

गिरफ्तार अभियुक्त

1. आफताब आलम पुत्र उस्मान अंसारी साकिन मंसाछापर थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर 

2. आत्मा यादव पुत्र स्व0 रामचन्द्र यादव साकिन सोनवल थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर

3. इरशाद अंसारी पुत्र स्व0 मुमताज अहमद अंसारी साकिन मंसाछापर थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर

4. अमरजीत गुप्ता पुत्र स्व0 श्री वृजकिशोर गुप्ता साकिन पडरी थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर 

बरामदगी विवरण

1. ताश के 52 पते

2. कुल 2950/- रुपये नकद (मालफड़ 400/- रुपये व जामा तलासी से 2550/- रुपये) 

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम

1. थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार वर्मा थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर

2. उ0नि0 देवव्रत यादव थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर 

3. उ0नि0 आकाश कुमार ग्वाल थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर 

4. कां0 सुनील यादव थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर 

5. कां0 एकरामुद्दीन खान थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर

6. कां0 शेरबहादुर सिंह थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *