पूर्व विधायक भाजपा व एसडीएम सिकंदरपुर व भू माफिया पर सीधे निशाना साधा विधायक मो0 जियाउद्दीन रिजवी ने ।

उत्तर प्रदेश बलिया

अजीत राय

सफल समाचार बलिया 

पूर्व विधायक भाजपा व एसडीएम सिकंदरपुर व भू माफिया पर सीधे निशाना साधा विधायक मो0 जियाउद्दीन रिजवी ने ।

 

सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर स्थित समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय पर विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वहां मौजूद पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सिकंदरपुर में इस समय भू माफिया सक्रिय हो गए हैं। कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जितनी भी कार्य हमने कराए वे ही कार्य आज दिख रहे हैं। भाजपा के पूर्व विधायक इत्तेफाक से एक्सीडेंटल एमएलए हो जाने की वजह से उन कार्यों में प्रगति नहीं हो सकी। हमने विधान सभा मे नियम 51 व नियम 301 के तहद मुद्दों को उठाने का काम किया।उन्होंने खरीद- दरौली का मध्य बनने वाले पक्का पुल का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में पक्का पुल पास कराया गया था, जिसके पिलर का निर्माण तेजी से हो रहा था। सरकार बदलने के बाद आज तक वह गति नहीं पकड़ सका। इस दौरान उन्होंने कहा कि थाने और तहसील पर जमकर दलाली की जा रही है। भूमाफियाओं का कब्जा हर जगह हो रहा है। उन्होंने हरिपुर में बना रहे अन्नपूर्णा भवन के निर्माण को रुकवा दिए जाने की बात करते हुए कहा कि प्रधान से भू माफियाओं ने 10 लाख रुपए की मांग की थी,न देने पर उन्होंने कार्य को एसडीएम से मिलकर रुकवा दिया। इस दौरान गड़बोड़ा गड़ही जो सिकंदरपुर की ऐतिहासिक गड़ही रही है जिसमें पूरे नगर का पानी गिरता है उस पर आज एसडीएम, पूर्व विधायक, नगर अध्यक्ष से मिलकर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चार डॉक्टर हुआ करते थे चारों का ट्रांसफर हो जाने के कारण डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है। बताया कि सारी समस्याओं को विधानसभा में उठाया गया है। इस दौरान तहसील क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक बिना अप्रोच मार्ग के पुल बनाकर छोड़ दिए गए हैं। उस पर उन्होंने कहा कि पूर्व के विधायक द्वारा आनंन फानन में पैसा उतारने के लिए सारे हथकंडे अपनाए गए थे इसीलिए बिना अप्रोच मार्ग के पुल बनाकर छोड़ दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि सिकंदरपुर से लेकर के मालीपुर नहर मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना से पीडब्ल्यूडी को हैंडोवर कर दिया गया है, जिसका निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा करा कर चौड़ीकरण भी करवाया जाएगा। बताया कि इन सभी समस्याओं को लेकर जनवरी में 16 से 18 जनवरी के बीच तहसील का जबरदस्त घेराव किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद धर्मेंद्र यादव मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से मदन राय, रामजी यादव, अनन्त मिश्रा, चंद्रमा यादव, भीष्म यादव,ओमप्रकाश सिंह, खुर्शीद आलम, राजेश राय, रामेश्वर यादव, त्रिलोकी यादव, उपेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *