सुनीता राय
सफल समाचार गोरखपुर
अभाविप के 64 वें प्रांत अधिवेशन का लोगो हुआ लाँच
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत का गोरखपुर महानगर में आयोजित होने वाले 64 वें प्रांत अधिवेशन का लोगो का अनावरण राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की सदस्य प्रो० सुषमा पांडेय, प्रांत मंत्री श्री मयंक राय, प्रांत संगठन मंत्री श्री हरिदेव एवं महानगर अध्यक्ष डॉ० विवेक शाही द्वारा गोरक्ष प्रांत कार्यालय पर किया गया।
उल्लेखनीय है कि अभाविप का 64वां प्रांत अधिवेशन 04 व 05 जनवरी 2025 को गोरखपुर महानगर के योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित होने जा रहा है। इस अधिवेशन में गोरक्ष प्रांत के सभी 17 संगठनात्मक जिलों के प्रतिनिधि अधिवेशन का हिस्सा बनने के लिए गोरखपुर महानगर में आयेंगे।
अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद प्रो० सुषमा पांडेय ने कहा कि नाथ सम्प्रदाय के पावन भूमि गोरखपुर में आयोजित हो रहे विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 64वां प्रांत अधिवेशन धार्मिक तथा शैक्षिक दोनों रूपों में अत्यंत ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है। इस प्रांत अधिवेशन में गोरक्ष प्रांत के विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिनिधि अनेकता में एकता की भव्यता एवं सुंदरता का परिचय देते हुए गोरक्ष प्रांत के विभिन्न शैक्षिक समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श करेंगे।
अभाविप गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री श्री मयंक राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के 76 वर्ष की ध्येय यात्रा देश के विद्यार्थियों की सशक्त आवाज रही है। अभाविप का उद्देश्य है सभी को साथ लेकर चलना व परिषद के नेतृत्व से देश में अनेक परिवर्तनकारी काम हुए हैं। गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ता इस अधिवेशन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों का स्वागत करने को उत्सुक हैं। प्रांत अधिवेशन में गोरक्ष प्रांत के कार्यकर्ता विभिन्न शैक्षिक और सामाजिक विषयों के प्रस्ताव पर चर्चा कर सुझाव देते हुए पारित करेंगे।
लोगो विमोचन में प्रमुख रूप से प्रांत संगठन मंत्री श्री हरिदेव, महानगर अध्यक्ष डॉ० विवेक शाही, महानगर उपाध्यक्ष डॉ० दीपेंद्र मोहन सिंह, डॉ० संजय पांडेय, आदित्य त्यागी, सौरभ श्रीनेत, अमन गौड़, रवि गोस्वामी, अजय कुशवाहा, विकास त्रिपाठी आदि रहे।