सुनीता राय
सफल समाचार गोरखपुर
विधायक व सीएमओ ने किया 50 बेड अस्पताल का निरीक्षण
विधायक ने कमियों को जल्द दूर कराने का दिया आश्वासन
MURARPUR: गुरुवार को बांसगांव विधायक डॉक्टर विमलेश पासवान और सीएमओ डॉक्टर आशुतोष दुबे द्वारा बांसगांव में स्थित 50 बेड वाले अस्पताल का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई कमियां पायी गईं. इनमें मुख्य रूप से साफ-सफाई की कमी, मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधाओं का अभाव और परिसर में स्ट्रीट लाइट की कमियां देखी गयीं. सफाई को लेकर सीएमएस ने बताया कि अभी यहां पर स्वीपर सहित किसी भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति नहीं की गयी है. जिससे असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
विधायक ने निरीक्षण के बाद उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कमियों को तत्काल प्रभाव से दूर कराया जाय. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं जनकल्याण का आधार हैं. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अस्पताल परिसर में जल्द ही स्ट्रीट लाइट लगवाने का आश्वासन भी दिया.
इस दौरान सीएमओ ने विधायक से मांग किया कि अस्पताल परिसर के पूरब रिक्त पड़े प्लाट को भविष्य में अस्पताल के विस्तार के लिए सुरक्षित कराया दिया जाय. विधायक ने कहा कि इसके लिए शासन स्तर पर वह पहल करेंगे.
अस्पताल निरीक्षण के अवसर पर क्षेत्रीय जनता ने विधायक और सीएमओ की पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही अस्पताल में सभी आवश्यक सुधार किए जाएंगे, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.
इस अवसर पर सीएमएस डॉक्टर एएस खान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह व मनोज सिंह, समाजसेवी अमरजीत सिंह, अमित राय, विधायक प्रतिनिधि अरविंद पांडेय, प्रमोद त्रिपाठी, प्रबंधक अजय सिंह, अनिवेश सिंह मनु, संदीप सिंह, राजेंद्र राय, धर्मपाल सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.