विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार ने अवगत कराया है कि पर ड्राप मोर क्राप (माइक्रोइरीगेशन) योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण दिनांक 26.12.2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र सरगटिया, कुशीनगर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा ड्रिप सिंचाई में लघु सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत एवं सामान्य कृषकों को 80 प्रतिशत एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर पर लघु सीमान्त कृषकों के 75 प्रतिशत एवं सामान्य कृषकों को 60 प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा दिया जाता है एवं ड्रिप सिंचाई से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी जैसे-
खरपतवारो के नियंत्रण के बारे में एवं समय, धन व पानी की बचत, उर्वरकों को पौधों के जड़ो में सीधे पहुंचाना एवं फसलों की उपज में, वृद्धि होती है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा० शमशेर सिंह, (विषय वस्तु विशेषज्ञ, उद्यान) द्वारा सब्जी, केला एवं गन्ना में ड्रिप सिंचाई पद्धति की जानकारी एवं होने वाले लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी कृषको को दी गयी। मे० बिरसा पाइप एण्ड कम्पनी के डीलर / इंजीनियर श्री अनुप धवन के द्वारा कृषकों को ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति की तकनीकी की विस्तृत जानकारी एवं डिमान्सट्रेशन किया गया। अन्त में जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा कृषकों को अधिक से अधिक ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिस्टम लगाने हेतु आग्रह करते हुए मुख्य अतिथि, श्रीमती शशि शर्मा पूर्व विधायक फाजिलनगर, श्री केशव पाण्डेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष (किसान मोर्चा), श्री आनन्द प्रकाश भाजपा मण्डल अध्यक्ष, एवं अन्य कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी। कार्यक्रम में प्रभारी माइक्रोइरीगेशन श्री प्रदीप कुमार वर्मा एवं श्री विपिन उपाध्याय, सहायक उद्यान निरीक्षक, श्री राजकिशोर तिवारी, श्री नथुनी कुमार गौतम एवं श्री संजय चौहान विकास खण्ड सहायक आदि कर्मचारी एवं लगभग 75 प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे