विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
पानी की टंकी से जलापूर्ति पखवारे भर से बाधित
कुशीनगर। दुदही ब्लॉक के बांसगांव से जुड़े आधा दर्जन टोलों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने से पानी की टंकी से मिलने वाला साफ पानी एक पखवारे से नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग तथा जल निगम के कर्मियों से लिखित तथा मौखिक शिकायत की है लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया है।
बांसगांव पंचायत से जुड़े जटवलिया, चटगवा, घूरपट्टी, सरगठिया, कोडरा तथा खैरवा आदि टोलो को रूर्बन मिशन योजना के तहत बने पानी की टंकी से सुबह शाम साफ पानी की आपूर्ति हो रही है। इधर एक पखवारे से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने से इन टोलों की लगभग दस हजार की आबादी स्वच्छ पेयजल से वंचित है। लल्लन यादव, मुन्ना प्रसाद, भीम गुप्ता, दिनेश कुमार, कादिर आदि ने बताया कि पानी आपूर्ति रुक जाने से यहां की आबादी हैंडपंप का पानी पीने को विवश है जबकि यहां हैंडपंप का पानी दस मिनट में पीला हो जाता है। इस पानी के पीने से जलजनित रोगों का खतरा बना रहता है। पंप ऑपरेटर ने बताया कि आपूर्ति बाधित होने की जानकारी जलनिगम तथा बिजली हाइडिल पर दे दी गई है । समाधान नहीं होने की दशा में लोगो ने दोनों विभागों को लिखित तथा मौखिक शिकायत भी भेजा है लेकिन पखवारे भर से कोई हल नहीं निकल पाया है।