नए साल में कुबेरस्थान रोड के किनारे टूटेंगे मकान, होगा चौड़ीकरण

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

नए साल में कुबेरस्थान रोड के किनारे टूटेंगे मकान, होगा चौड़ीकरण

कुशीनगर  पडरौना शहर के कुबेरस्थान मार्ग का चौड़ीकरण होना निश्चित हो गया है। इस सड़क की उपयोगिता को देखते हुए नए साल में इसका चौड़ीकरण किया जाना तय किया गया है। छावनी में कुबेरस्थान मोड़ से आगे करीब 500 मीटर तक सड़क चौड़ी होगी

इसके लिए जमीन और मकानों के मूल्यांकन की जिम्मेदारी अलग-अलग विभागों को सौंपी गई है। जो मकान सड़क के दायरे में आएंगे, उन पर प्रशासन का बुलडोजर चल सकता है। हालांकि, इनके मकान मालिकों को प्रशासन की तरफ से मुआवजा दिलाया जाएगा।

पडरौना शहर के छावनी से कुबेरस्थान जाने वाली सड़क इन दिनों बेहद महत्वपूर्ण हो गई है। इस मार्ग पर ही स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज (जहां एमबीबीएस के छात्रों की पढ़ाई हो रही है), क्रिटिकल केयर यूनिट (गंभीर मरीजों का अस्पताल निर्माणाधीन) एवं कृषि विभाग का कार्यालय स्थित है। धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण प्राचीन कुबेरस्थान शिवमंदिर, खह्नवार देवी मंदिर और तुर्कपट्टी में सूर्य मंदिर इसी मार्ग पर स्थित है। इसके अलावा यह सड़क आगे चलकर पटहेरिया में एनएच-28 में मिल जाती है, जहां से गोरखपुर या गोपालगंज की तरफ आसानी से जा सकते हैं। सीधे जाने पर यह समउर बाजार होते हुए बिहार चली जाती है। इसके अतिरिक्त इसी मार्ग से पडरौना होते हुए बिहार, नेपाल, महराजगंज और गोरखपुर जाना सुगम है

सड़क बेहतर तथा दूरी कम हो जाने के कारण इस सड़क पर ट्रैफिक काफी अधिक है। रह-रहकर इस सड़क पर जाम लगता है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस वजह से सड़क का चौड़ीकरण जरुरी हो गया है। छावनी से पहले तक यह सड़क चौड़ी हुई है, लेकिन इधर मकान अधिक होने के कारण चौड़ीकरण रुक गया था।

बीते 16 जुलाई को राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग ने छावनी में सड़क के दोनों तरफ पैमाइश की थी। उस समय यह देखा गया था कि ऐसे कितने मकान सड़क की जद में आ रहे हैं, जो चौड़ीकरण के बाद प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे घरों पर लाल निशान लगाया गया था।

अब फिर से इन मकानों और जमीन की पैमाइश होने वाली है। इस बार लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मकानों का वैल्यूएशन करेगा, जबकि राजस्व विभाग जमीन की। राजस्व विभाग के सूत्रों की मानें तो छावनी में चौराहे से लगायत आगे करीब 500 मीटर तक मकानों का वैल्यूएशन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि चौराहे की तरफ की सड़क दोनों तरफ कुल 14 फीट चौड़ी तथा उसके बाद 12 फीट चौड़ी होनी है। जमीन और मकानों का अलग-अलग मुआवजा तय हो जाने के बाद चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। जिनकी जमीन और

और मकानों का अलग-अलग मुआवजा तय हो जाने के बाद चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। जिनकी जमीन और मकान सड़क में पड़ेगी, उन्हें प्रशासन की तरफ से मुआवजा दिलाया जाएगा।

—-कोट—-

कुबेरस्थान जाने वाले मार्ग के महत्व को देखते हुए चौड़ीकरण कराया जाएगा। नए साल में राजस्व विभाग से जमीन तथा पीडब्ल्यूडी से मकानों का वैल्यूएशन कराया जाएगा। मुआवजा निर्धारित होने के बाद सड़क का चौड़ीकरण होगा। जो मकान इसमें पड़ेंगे, वे तोड़े जाएंगे, लेकिन उसका मकान मालिकों को मुआवजा दिलाया जाएगा। जुलाई में कराई गई पैमाइश में लगभग 45 मकान ऐसे बताए गए थे, जो सड़क में पड़ रहे हैं।

व्यास नारायण उमराव, एसडीएम, सदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *