सुनीता राय
सफल समाचार गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के सभी तकनीकी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों की टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति की प्रेरणा से राजभवन, लखनऊ में किया जा रहा है। उक्त मैच 28-29 दिसम्बर के मध्य खेले जा रहे हैं। आज 28 दिसम्बर को मा कुलपति प्रो० जे० पी० सैनी की कप्तानी में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम मैदान मे उतरी और उसका पहला मैच ए के टी यूं से रहा एवं दूसरा मैच एच वी टी यू से हुआ। अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए एम एम एम टी यू की टीम फाइनल मैच मे प्रवेश कर चुकी है। फाइनल मैच एकेटी यू एवं एम एम एम यूटी के बीच कल सुबह 8.45 AM पर शुरू होगा। इस टीम के फाइनल विजेता का मैत्री मैच राजभवन के अधिकारियो एवं स्टाफ के साथ होगा। उसके वाद विजेता दीम मे महामहिम राज्यपाल के हाथों ट्राफी प्रदान की जायेगी । मैच में एम एम एम यू टी की तरफ से प्रतिभाग करने वाले खिलाडियो के नाम निम्न है
आज के पहले मैच की प्लेइंग 11
1. प्रदीप मुले
2 . श्री अरुण कुमार सिंह
३ . डॉ शेखर यादव
४ . डॉ हरीश चन्द्रा
५ . श्री मनोज बालोनी
६ . श्री अमित पाण्डेय
७ . श्री शशांक सिंह
८ . श्री मु० जाकिर हुसैन
9 . श्री अनुपम मल्ल
१०. श्री विशाल सिंह
11. श्री अजाहरुद्दीन
अन्य खिलाडी
12 प्रो० जे०पी० सैनी मा कुलपति
13 प्रो बी के पाण्डेय अध्यक्ष छात्र क्रिया कलाप परिषद
14 नवीन कुमार
15 डॉ उग्रसेन