प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: जंक्शन बनने के बाद तमकुहीरोड के विकास को लगेंगे पंख
तमकुहीरोड-छितौनी रेलमार्ग के पिपरासी प्रखंड के नैनहा सरेह में पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाने से तमकुहीरोड स्टेशन के दिन बहुरने की आस जग गईं हैं। लोगों को उम्मीद है कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद तमकुहीरोड की स्थिति भी थावे और कप्तानगंज जंक्शन की तरह हो जाएगी और इससे स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, यात्री शेड समेत अन्य यात्री सुविधाओं के बढ़ने से दियरा क्षेत्र के साथ तमकुहीरोड के विकास को भी पंख लग जाएंगे।
तमकुहीरोड-छितौनी 62.5 किमी लंबी रेल परियोजना के तहत पिपरसी प्रखंड के नैनहा सरेह में पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इससे इस परियोजना के पूरी होने की उम्मीद है। लोगों का कहना है कि वर्षों से उपेक्षित इस परियोजना के पूरा होने से दियारा क्षेत्र के साथ तमकुहीरोड क्षेत्र के विकास को भी एक नया आयाम मिलेगा और थावे, कप्तानगंज के बाद इसके भी जंक्शन बनने का मार्ग प्रशस्त हो जाने से गौरी श्रीराम, दुदही, कठकुइया, चाफ, पडरौना समेत तरयासुजान, जलालपुर, सासामूसा आदि अन्य स्टेशनों का महत्व बढ़ जाएगा। इसके बाद इस क्षेत्र का न सिर्फ रेल यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि वर्षों से लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ पेयजल, शौचालय, यात्री शेड, प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज जैसी बुनियादी सुविधाओं के बढ़ने के बाद क्षेत्र के विकास को भी पंख लगने शुरू हो जाएंगे।
वहीं, छितौनी और तमकुहीरोड के बीच पांच रेलवे स्टेशनों के निर्माण से बिहार के कई बाढ़ प्रभावित प्रखंड भी रेल यातायात से जुड़ जाएंगे। इससे हर साल आने वाली बाढ़ की समस्या से भी लोगों को निजात मिल जाएगी। सेवरही के पूर्व चेयरमैन श्यामसुंदर विश्वकर्मा का कहना है कि यूपी-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास का मार्ग दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लंबित होने से वर्षों से अवरुद्ध था। इसमें तमकुहीरोड-बेतिया सड़क पुल का निर्माण, जिसके लिए मनुआपुल एनएचएच 727 एए
से तिवारीपट्टी तमकुहीराज एनएच 730 के बीच निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने की संभावना है। जबकि, 17 वर्षों से अधर में लटकी तमकुहीरोड-छितौनी रेल परियोजना का निर्माण शुरू हो गया है। दोनों परियोजनाओं का कार्य पूरा होने से इस क्षेत्र के यात्रियों के साथ व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद मिलेगी। क्षेत्र के अशोक कुमार वर्मा, मायाशंकर निर्गुणायत, जयंत गुप्ता, राहुल सोनी, अभिषेक शुक्ल आदि ने भी तमकुहीरोड-छितौनी रेल परियोजना को इस क्षेत्र के विकास का मुख्य कड़ी बताते हुए कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता जाहिर की है।