कोहरे में जानलेवा न हो जाए सड़क के किनारे ट्रांसफार्मर

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

कोहरे में जानलेवा न हो जाए सड़क के किनारे ट्रांसफार्मर

कुशीनगर। जाड़े के मौसम में सुबह और रात में कोहरे की वजह से मोबाइल ट्रांसफार्मर कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। ट्रॉली पर रखे इस ट्रांसफार्मर को सड़क में ही लगाकर विद्युतकर्मी छोड़ दिए हैं, लेकिन इस तरफ बिजली निगम के किसी जिम्मेदार की नजर नहीं जा रही है।

पडरौना शहर का रामकोला रोड एचएच होने के कारण 24 घंटे छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता रहता है। गोस्वामी तुलसीदास इंटरमीडिएट कॉलेज के निकट लगे ट्रांसफार्मर के जल जाने के बाद बिजली निगम की तरफ से मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इससे मोहल्ले की बिजली समस्या तो दूर हो गई, लेकिन राहगीरों के लिए खतरनाक हो गया है। मोबाइल ट्रांसफार्मर सड़क में होने के कारण कोहरे के समय पता नहीं चलता है और वाहन टकराने से जैसे-तैसे बचते हैं। इस संबंध में पडरौना डिवीजन के एक्सईएन संजय सागर ने बताया कि मोबाइल ट्रांसफार्मर को जल्द ही सड़क के किनारे लगवाया जाएगा। इसके लिए संबंधित विद्युतकर्मियों को निर्देश देता हूं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *