प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
आज राष्ट्रीय ब्रहषि वेलफेयर एसोसिएशन जनपद कुशीनगर ब्लाक ईकाई फाजिलनगर ब्लॉक की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष श्री अरविन्द राय जी के सौजन्य से कुशी नगर जिलाध्यक्ष श्री ब्रजेश राय जी के नेतृत्व में हुई।
ब्लाक अध्यक्ष श्री अरविंद राय का कहना है कि
जिले के अपने समाज के अग्रज गण श्रेष्ठ जन और जिले स्तर के सभी पदाधिकारियों तथा बन्धुओं गण की उपस्थिति रही।
बैठक में अपने समाज के वर्तमान दशा और आगे की दिशा पर चर्चा हुई।
जिसमें विशेष रुप रमन शाही प्रदीप राय कमलेश शाही राजेश राय विद्या राय एवं फाजिलनगर क्षेत्र सभी सम्मानित बन्धुवर का विशेष सहयोग योगदान रहा ।