वाटर स्पोर्टस काम्पलेक्स नौकायन रेस प्रतियोगिता का हुआ अयोजन

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 

  वाटर स्पोर्टस काम्पलेक्स नौकायन रेस प्रतियोगिता का हुआ अयोजन

 

गोरखपुर।खेल विभाग उoप्रo द्वारा क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर के तत्वावधान में दिनांक 05 जनवरी 2025 को जिला स्तरीय जूनियर बालक रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन वाटर स्पोर्टस काम्पलेक्स नौकायन केन्द्र रामगढ़ ताल गोरखपुर में किया गया इस प्रतियोगिता में कुल 77 खिलाड़ी प्रतिभाग किया तथा प्रतियोगिता का उदघाटन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि जय यदुवंशी प्रतिनिधि सांसद सदर गोरखपुर एवं उपाध्यक्ष जिला हॉकी संघ गोरखपुर ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया उसके उपरान्त प्रतियोगिता समाप्ति पर विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को अपने कर कमलों से पुरस्कृत किया। इसके पूर्व क्षेत्रीय खेल क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर ने मुख्य अतिथि को बैच लगा कर स्वगत किया तथा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि, अतिथियों, मीडिया एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।निर्णायक की भूमिका गनेष निषाद,विकास पाल, श्रीमती संध्या यादव,संतोष कुमार, कु० दीक्षा कुशवाहा, कु० रूपल यादव,कु०आभ्या भारती,कुo अनुष्का रही।इस अवसर पर श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह, श्रीमती सीमा विश्वकर्मा, श्री गनेष निषाद, श्री विकास पाल,संध्या यादव, श्री संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *