विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
साइबर फ्राड के पीडितों के अस्सी हजार पाँच सौ रुपया (80,500/- रुपये) कराये गए वापस
पुलिस अधीक्षक जनपद कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में चलाये जा रहे साइबर फ्राड से पीडित आम जन मानस के प्रार्थना पत्रो के निस्तारण अभियान के क्रम में साइबर सेल जनपद कुशीनगर द्वारा 06 पीडितों के कुल रु0 80,500/- (अस्सी हजार पाँच सौ रुपये) त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितो के खाते में कराये गये वापस-
अपराध का तरीका
उपरोक्त पीडितों को साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक लिंक को क्लिक करने पर आवेदकों के साथ फ्रॉड होना, पर्सनल डाटा हैक करके ऑनलाइन फ्रॉड आदि।
पीड़ितो का विवरण
1-मुनिता शर्मा पत्नी धर्मेन्द्र शर्मा पता- हरपुर मछागर थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर से फ्राड हुए रु0 41,000/- (खाते मे वापस)
2-खुर्शेद आलम पुत्र मु0 समीम अंसारी पता- बैजनाथपुर पोस्ट मठिया नरईपुर जनपद कुशीनगर से फ्राड हुए रु0 10,000/- (खाते मे वापस )
3-अभिनाश चौरसिया पुत्र श्री राम कृपाल चौरसिया पता-बलुचहाँ गायत्री नगर पडरौना जनपद कुशीनगर से फ्राड हुए रु0 12000/- ( खाते मे वापस)
4-आशीष पटेल पता सुकरौली थाना हाटा जनपद कुशीनगर से फ्राड हुए रु0 10000/-(खाते मे वापस )
5-अमृतांजन चौरसिया पुत्र मुन्ना चौरसिया पता -अमवा बाजार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर से फ्राड रु0 5,000 (खाते मे वापस)
6-भीनु प्रताप चौरसिया पुत्र जवाहिर चौरसिया पता -राजपुर खास थाना रामकोला जनपगद कुशीनदर से फ्राड रु 2,500/- (खाते मे वापस)
उक्त पीड़ितों/ आवेदकों ने अपने प्रार्थना पत्र के साथ जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के समक्ष प्रस्तुत हुए थे। जिस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में साइबर सेल कुशीनगर टीम द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त पीड़ितो के कुल रु0 80,500 (अस्सी हजार पाँच सौ रुपये) ऑनलाइन उसके खाते में वापस कराये गये जिस पर आज दिनांक 06.01.2025 को पीडितो द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय व साइबर टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।