विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: तौल केंद्र दूसरे मिल को देने की सूचना पर किसानों का प्रदर्शन
आईपीएल चीनी मिल सिसवा बाजार की तौल केंद्र दूसरी जगह बनाने का विरोध- किसान बोले- दूसरी चीनी मिल को नहीं देंगे गन्ना
खड्डा । क्षेत्र के बरवा रतनपुर और बेलवा घाट में आईपीएल चीनी मिल सिसवा बाजार की ओर से सर्किल-1 में बनाया गया तौल केंद्र दूसरी मिल को दिए जाने की सूचना पर किसानों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया
किसानों ने कहा कि दूसरी मिल गन्ना नहीं देंगे। भले ही गन्ना क्रेशर पर बेचना पड़े।
खड्डा क्षेत्र के बरवा रतनपुर और बेलवा घाट में आईपीएल चीनी मिल सिसवा बाजार की ओर से सर्किल-1 में तौल केंद्र बनाकर गन्ना खरीद चल रहा है। इस बीच यह बात सामने आई कि इन क्रय केंद्रों को दूसरी मिल को दिया जाने वाला है। इससे किसान भड़क गए और क्रय केन्द्र पहुंचकर प्रदर्शन किया।
किसान श्रीकांत राव, अमरनाथ द्विवेदी, अजय राव, पुन्नी दुबे, सच्चिदानंद दुबे, आलोक राव,अंशु गोविंद राव, सुरेंद्र प्रसाद, सुग्रीव तिवारी, श्याम, गोल्डन, सुरेंद्र चौरसिया आदि ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आईपीएल सिसवा चीनी मिल को गन्ना दे रहे हैं, यह सभी के लिए अच्छा है। इसके अलावा अन्य किसी मिल को गन्ना नहीं देंगे।
किसाानों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अपना गन्ना क्रेशर पर देने को तैयार हैं, जला देना मंजूर है, लेकिन दूसरे मिल को देना मंजूर नहीं है।