कुशीनगर: प्राचार्य की जांच में सोते मिले लैब टेक्निशियन व सफाईकर्मी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

कुशीनगर: प्राचार्य की जांच में सोते मिले लैब टेक्निशियन व सफाईकर्मी

पडरौना। मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की रात करीब एक बजे प्राचार्य सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंचे। पैथालॉजी का ताला बंद मिला अंदर सफाईकर्मी और दूसरे कमरे में बेड पर लैब टेक्निशियन सोते हुए मिले

इसके अलावा मेडिसिन और एसएनसीयू वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स ड्यूटी पर नहीं मिली। एमसीएच विंग में संचालित महिला अस्पताल में एक स्टाफ नर्स भी ड्यूटी से गायब थीं। वहीं रैन बसेरा में ताला बंद था। तत्काल कर्मचारी को बुलाकर रैन बसेरा खुलवाया। करीब एक घंटे तक प्राचार्य मेडिकल कॉलेज में रहे। सूत्रों की मानें तो प्राचार्य के आने की भनक लगते ही पीछे के रास्ते से इमरजेंसी में मौजूद दलाल भाग निकले।

रात करीब एक बजे प्राचार्य गार्डों के साथ पहुंचे। इमरजेंंसी में पहुंचने से पहले दलाल पीछे के रास्ते भाग निकले, ड्यूटी पर तैनात किसी भी डॉक्टर ने अप्रेन नहीं पहने थे। इस पर डॉक्टरों को फटकार लगाते हुए अप्रेन में रहने के निर्देश दिए। इसके बाद वह एसएनसीयू व मेडिसिन वार्ड में पहुंचे, जहां दो स्टाफ नर्स ड्यूटी से गायब मिली, हालांकि मौजूद स्टाफ नर्सों ने रात्रि अवकाश पर होने की बात कही। इसके बाद वह पैथालॉजी में पहुंचे। जहां लैब टेक्निशियन बृजकिशोर कुशवाहा और सफाईकर्मी सोते हुए मिले। वहीं एमसीएच विंग में संचालित महिला अस्पताल में भी एक स्टाफ नर्स ड्यूटी से गायब मिली। प्राचार्य ने सभी को कार्यशैली में बदलाव लाने की चेतावनी दी। प्राचार्य डॉ. आरके शाही ने बताया कि रात को दलालों के इमरजेंसी में आने और स्वास्थ्यकर्मियों के ड्यूटी से गायब होने की सूचना मिली थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *