आदिवासी किसान की जमीन धोखाधड़ी पर आदिवासी विकास मंच रैली निकाल उठाई आवाज

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

आदिवासी किसान की जमीन धोखाधड़ी पर आदिवासी विकास मंच रैली निकाल उठाई आवाज

आदिवासी विकास मंच का आरोप पूर्व वनाधिकार समिति के सदस्य अमृत लाल बैगा द्वारा अपने व परिवार जनों के नाम अधिकारियों को गुमराह कर कराई ज़मीन

आदिवासी विकास मंच द्वारा न्याय को लेकर मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, व जिम्मेदार अफसर के नाम संबोधित पत्र पजिलाधिकारी को सौंपा  ज्ञापन

न्याय न मिलने पर होगा बड़ा आंदोलन – हरदेव नारायण तिवारी,संयोजक आदिवासी विकासमंच

ओबरा ,सोनभद्र।ग्राम पंचायत जुगैल टोला बड़का डाड़ के 18 आदिवासियों द्वारा 25- 30 वर्ष से जोत कोड़ की जमीन गाटा संख्या 14132 को वर्ष 2007-8 में पूर्व वनाधिकार समिति के सदस्य अमृत लाल बैगा द्वारा अपने एवं अपने परिवार जनों के नाम अधिकारियों को गुमराह कर पट्टा करा लिया गया। यह आदिवासी उक्त जमीन को जोत कोड़ करते चले आ रहे थे सन् 2022 में इन 18 आदिवासियों को पता चला कि जिस जमीन पर हम लोग जोत कोड़ कर रहे हैं उसे अमृतलाल बैगा ने अपने एवं अपने परिवार जनों के नाम से पट्टा करा लिया है।इस संबंध में सन2022 से इन आदिवासियों ने जिले के संबंधित अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री तक पत्र व्यवहार किया लेकिन इन्हें कोई न्याय नहीं मिला।न्याय की मांग को लेकर दिनांक 7 जनवरी 2025 को सेक्टर नंबर 8 आरती चित्र मंदिर के सामने से अपने दाएं बाजू में काला पट्टी बांधकर तिरंगा झंडा लेकर अपने न्याय के गुहार हेतु नारे बाजी करते हुए न्याय करो – न्याय करो का नारा देते हुए आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के तले आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक हरदेवनारायण तिवारी के नेतृत्व में काफी संख्या में आदिवासी उप जिलाधिकारी ओबरा को ज्ञापन देकर अनुरोध किया कि जांच कर इन आदिवासियों को न्याय किया जाय।ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यदि 2 फरवरी के अंदर कार्यवाही सामने नहीं आई तो 3 फरवरी 2025 से क्रमिक अनशन चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा 5 फरवरी 2025 से पीड़ितों द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल व 6 फरवरी2025 से सभी 18 पिड़ितों द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल ,8 फरवरी 2025 से पीड़ितों के परिवार बच्चे सभी अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठने को विवस होंगे।यदि इस से भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनसन स्थल पर अगले आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी।इस आशय का पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ,जिलाधिकारी सोनभद्र सहित जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया है।सभा को संबोधित करते हुए सहसंयोजक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी,रमेश सिंह यादव, लक्ष्मण यादव सूबेदार सिंह गौड़, रामचंद्र सिंह गौड़, , कामरेड लालचंद, शमीम अख्तर खान, हरिशंकर गौड़ ,शिव प्रसाद खरवार , रामप़साद खरवार, चन्दर ने कहा कि इन आदिवासियों को जब तक न्याय नहीं मिलेगा यह आंदोलन जारी रहेगा हम सभी आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के लोग आदिवासियों के साथ आंदोलन में पूरी तरह से हिस्सा लेंगे।आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक हरदेवनारायण तिवारी ने जिला प्रशासन एवं  मुख्यमंत्री से अपील किया है कि इन आदिवासियों को शीघ्र न्याय दिलाया जाए । अगर इन 18 आदिवासियों के न्याय नहीं मिला तो‌ आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन तीव्र आंदोलन करने की घोषणा कर दी जाएगी।सभा में मुख्य रूप से राम अवतार गौड़,मंजू देवी,नर्मदा गौड़,जयशंकर भारद्वाज,राजाराम भारती,शारदा प्रसाद जायसवाल,राम सूरत बैगा,किसमतिया,भगवनती दिलवंती  दूधनाथ खरवार, सुमित्रा देवी, स्वतंत्र साहनी, वीरेंद्र उपाध्याय रामविलास दुबे ,जुब़ैलखान सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *