विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 व 9 में प्रवेश परीक्षा को करें आवेदन
कुशीनगर। गोरखपुर के सहजनवा में संचालित अटल आवासी विद्यालय में बच्चों के नि:शुल्क आवासीय शिक्षा में कक्षा 6 व 9 में नामांकन की प्रक्रिया के लिए आवेदन शुरू हो गया है। 1 जनवरी से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया आगामी 25 जनवरी तक चलेगी।
प्रवेश परीक्षा आगामी 9 फरवरी को आयोजित होगी।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने बताया कि कुशीनगर के श्रम विभाग में उत्तर प्रदेश एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों व अनाथ बच्चों को नि:शुल्क आवास सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने के लिए अटल आवासीय विद्यालय सहजनवा गोरखपुर में शैक्षणिक 2025-26 में कक्षा 6 व कक्षा 9 में प्रवेश परीक्षा आगामी 9 फरवरी को आयोजित की गयी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आवेदन के लिए ऐसे पंजीकृत श्रमिक, जो 30 नवंबर 2024 को कम से कम 3 वर्ष की पंजीयन अवधि पूर्ण कर चुके हैं। उनके अधिकतम दो बच्चे पात्र होंगे तथा कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चे (महिला कल्याण विभाग से प्राप्त सूची के अनुसार) व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के बच्चे पात्र होंगे। बताया कि प्रत्येक कक्षा में 140 सीट है। इसमें 70 बालक व 70 बालिका के लिए आरक्षित है। आवेदन कार्यालय सहायक श्रमायुक्त रामकोला रोड पडरौना कार्यालय, जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी व कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय कुशीनगर में जमा कराए जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी। है। आवेदन प्रक्रिया के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए जिला श्रम कार्यालय रामकोला रोड शनि मंदिर के सामने पडरौना में हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 9984581938, 9415322990, 8948907257 पर संपर्क किया जा सकता है।
Me bahut gareeb hun mujhe atal awasiya vidyalaya me class 9 me panda Hai Kisi Bhai halat me