विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: खजुरिया की 160 एकड़ सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा
खजुरिया गांव के 160 एकड़ सरकारी भूमि पर दंबगों ने कब्जा कर लिया है। ये दबंग सरकारी और किसानों की करोड़ों रुपये की भूमि पर कब्जा किए बैठे हैं। वहीं राजस्व कर्मी उदासीन बने हैं।
ग्राम सभा खजुरिया के विभाग की आरक्षित जमीन पर दबंग आशियाना बनाने में जुटे हैं।
खजुरिया में भू-माफियाओं व राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से छोटे-छोटे काश्तकारों का जीना मुहाल हो गया है। ग्राम सभा खजुरिया में स्थित सरकार जमीन पर आए दिन भूमाफियाओं की ओर से अवैध निर्माण किया जा रहा है। ग्राम सभा की खलिहान, चारगाह, तालाब आराजी में भवन निर्माण कराया गया है।
राजस्व विभाग की माने तो 160 एकड़ सरकारी भूमि खजुरिया गांव में है। इसे गांव के प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों की मानें तो गांव के कुछ दबंग मनमाने ढंग से भूमि को बेचने में लगे हुए हैं। प्रधान मारकंडेय गुप्ता का कहना है कि कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।