अजीत राय
सफल समाचार बलिया
बलिया मार्ग पर कार के पलटने से 24 वर्षीय युवती की मौत आधा दर्जन से ज्यादा घायल
सिकन्दरपुर(बलिया) बलिया मार्ग पर सहरसपालिया गांव के सामने रविवार की देर रात एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस में सवार एक महिला की मौत हो गई।जबकि अधेड़ व बालक सहित 8 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पचखोरा निवासी नसीम अहमद की पुत्री शाहिना की शादी पिछले 10 जनवरी को स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुई गांव निवासी नसीम अहमद के पुत्र आतिफ रजा से हुई थी। बीती रात लड़की के मायके वाले चौथार लेकर पचखोरा से जमुई आए हुए थे। इस दौरान नसीम की तीन बेटियां आशिया परवीन,यास्मीन परवीन,और हसीना परवीन के अलावा उनका भतीजा अहमद अफजल तथा समीर अंसारी,शमीम अंसारी,नसीम अंसारी,और शमा शमा परवीन भी साथ में आए हुए थे। भोजनोपरांत सभी लोग देर शाम को वाहन द्वारा जमुई से वापस अपने घर वापस पचखोरा अपने घर जा रहे थे। वे जैसे ही शाहरपालिया गांव के सामने स्थित जंगली बाबा मंदिर के पास पहुंचे की सामने से तेज गति से आ रहे एक अन्य चार पहिया वाहन से बचने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया,जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई तथा उस का अगला टायर फट जाने से वह गाड़ी पलट गई। जिससे अयान 10 वर्ष पुत्र मोहमद्द आलम निवासी मोहम्मदाबाद गोहना, आशिया परवीन 24 वर्ष ,यास्मीन परवीन 16 वर्ष, हसीना परवीन 20 वर्ष पुत्री नसीम अंसारी,अहमद अफजल 5 वर्ष पुत्र अबरार अफजल, नसीम अंसारी 55 वर्ष निवासी पंचखोरा,साजिद अंसारी 20 वर्ष , समीर अंसारी 17 वर्ष पुत्र रिजवान निवासी रेवती ,शमा परवीन 25 पुत्री मोइनुद्दीन अंसारी निवासी नगरा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी के लोगों ने दुर्घटना के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना आया कर मौके पर पहुंची खेजुरी पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु तत्काल सदर अस्पताल बलिया भेजवाया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने आशिया परवीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल शमीम अंसारी को वाराणसी रेफर कर दिया गया। घायलों का कहना है कि जिस समय घटना घटित हुई उस समय गाड़ी का चालक फोन द्वारा बात कर रहा था,जिसको बार – बार मना किया जा रहा था लेकिन वह बात नहीं मान रहा था। अचानक हुए इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।जमुई सहित अन्य स्थानों के घायलों के परिवारों में भी कोहराम मचा हुआ है