जनपद कुशीनगर में सुर्यमंदिर तुर्क पट्टी महुअवा बुजुर्ग से शहीद स्थल तक मशाल लेकर दौड़े 51 धावक –

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर 

जनपद कुशीनगर में सुर्यमंदिर तुर्क पट्टी महुअवा बुजुर्ग से शहीद स्थल तक मशाल लेकर दौड़े 51 धावक – शहीद चंद्रभान चौरसिया की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंद्रह किलोमीटर की दूरी में जगह जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत
शहीद चंद्रभान चौरसिया की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को बरवाराजापाकड़ खेल मैदान में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले धावकों के दल ने सूर्यमन्दिर से शहीद के समाधि स्थल तक मशाल यात्रा निकाली। लगातार तीसरे वर्ष आयोजित मशाल दौड़ में तुर्कपट्टी सूर्य मंदिर परिसर में एपीएन चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय राय, समाज सेवी सुधीर कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक तुर्क पट्टी संजय कुमार, जिपंस प्रतिनिधि राजन शुक्ला अमित राय टुन्नु ने दीप प्रज्ज्वलित कर मशाल धावकों को सौंपी। स्काउट के जिला प्रशिक्षण आयुक्त एमडीआई खान, जिला प्रशिक्षक जेपी रावत, दलनायक अरविंद उर्फ भीम भारती के नेतृत्व में 51 धावकों का दल तुर्कपट्टी बाजार, नोनियापट्टी होते हुए मठिया पहुंचा। यहां एडवोकेट अखिलेश तिवारी,पत्रकार अजिताभ तिवारी, त्रिलोक मिश्र, विनोद वर्मा, दीपक सिंह, सुनील चौरसिया, नेतृत्व में युवकों ने धावकों पर पुष्प वर्षा की व जलपान कराया। इसके उपरांत मशाल यात्रा बरवा राजापाकड़ के बाबु गेंदा स्थित खेल मैदान में पहुंची जहां से मशाल यात्रा में 31धाविकाएं शामिल के धावक दुमही स्थित समाधिस्थल पंहुचे। इस दौरान मुकेश यादव, प्रिंस पांडेय, खुशहाल चौहान, कृष्णा यादव, सोहन यादव, नवनीत पासवान, रवि कुमार, करन कुमार, अर्जुन, संदीप, मुकेश, किट्टू, अजय मौर्य, सरिता निषाद, काजल शर्मा, नेहा कुशवाहा, ज्योति कुमारी, गौरी चौहान, सानिया खातून, रिया चौहान आदि धावक शामिल रहे। इस मौके पर धनंजय मिश्रा, मितुजम पांडेय, धीरज श्रीवास्तव, मोनु सिंह पत्रकार रविश , हारुन, तथा क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *