विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
आज दिनांक 17.01.2025 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” के अन्तर्गत पीआईएफएस अकेडमी निकट स्टेशन मोड़, पडरौना में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निरीक्षक यातायात श्री सत्यप्रकाश सिंह मय टीम द्वारा बच्चों से सड़क पर चलने के दौरान पूरी सतर्कता एवं सावधानी रखने की अपील की गयी। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करने, मोबाईल फोन एवं शराब सेवन न करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों, शिक्षकों, वाहन चालकों एवं अन्य कर्मियों से दुर्घटना में घायल व्यक्ति की तत्काल मदद करने, अस्पताल पहुंचाने (गुड सेमरिटन) के बारे में अनुरोध किया गया। एम्बुलेंस को रास्ता देने तथा कुहरे के दौरान विशेष सावधानी बरतने का भी अनुरोध किया गया। तत्पश्चात सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलायी गयी।