शेर मोहम्मद
सफल समाचार देवरिया
विदेशों में रोजगार के अवसर, पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ
जापान, जर्मनी, इजराइल में है अवसर
देवरिया जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया है कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से विदेशों में रोजगार हेतु पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी दिलाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।
इजराइल में केयर गिवर (देखभालकर्ता) पद के लिए आयु सीमा 25 से 45 वर्ष, शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल व नर्सिंग डिग्री/डिप्लोमा या एएनएम/जीडीए कोर्स, वेतन ₹1,31,818/- प्रतिमाह और रिक्तियों की संख्या 5000 है। महिला एवं पुरुष दोनों पात्र हैं।
जापान में केयर गिवर (देखभालकर्ता) पद के लिए आयु सीमा 20 से 27 वर्ष, शैक्षिक योग्यता नर्सिंग डिग्री/डिप्लोमा, वेतन ₹1,16,976/- प्रतिमाह और रिक्तियों की संख्या 50 है। महिला एवं पुरुष दोनों पात्र हैं।
जर्मनी में सहायक नर्स पद के लिए आयु सीमा 24 से 40 वर्ष, शैक्षिक योग्यता नर्सिंग डिग्री/डिप्लोमा, वेतन ₹2,29,935/- प्रतिमाह और रिक्तियों की संख्या 250 है। महिला एवं पुरुष दोनों पात्र हैं।
अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025 है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है। कृपया ध्यान दें कि यदि कोई थर्ड पार्टी या दलाल धनराशि की मांग करता है, तो इसकी शिकायत जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया में करें। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का भत्ता या यात्रा व्यय नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया से संपर्क कर सकते हैं।