शेर मोहम्मद
सफल समाचार देवरिया
जिला जज ने घोषित किया 2025 का स्थानीय व अतिरिक्त अवकाश
जनपद न्यायाधीश देवेंद्र सिंह प्रथम ने बताया कि उच्च न्यायालय से निर्गत कैलेंडर वर्ष 2025 के अनुपालन में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को वसंत पंचमी, 28 मार्च को रमज़ान का अंतिम शुक्रवार, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 28 अक्टूबर को छठ पूजा के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
इसके अलावा, राष्ट्रीय अवकाश अथवा अन्य अवकाश जो द्वितीय शनिवार या रविवार को पड़ते हैं, के एवज में तीन अतिरिक्त अवकाश घोषित किए गए हैं। 26 जनवरी (रविवार) को गणतंत्र दिवस के स्थान पर 15 मार्च (शनिवार) को होली के दृष्टिगत अवकाश दिया गया है। इसी तरह, 6 अप्रैल (रविवार) को रामनवमी के स्थान पर 1 अक्टूबर (बुधवार) को महानवमी के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। 6 जुलाई (रविवार) को मोहर्रम के स्थान पर 23 अक्टूबर (गुरुवार) को भैया दूज/चित्रगुप्त पूजा के दृष्टिगत अतिरिक्त अवकाश प्रदान किया गया है।