सफल समाचार
रोजगार अधिकार अभियान टीम शम्भू बार्डर पहुंची
किसानों से एकताबद्ध होने की अपील की
हरियाणा,शम्भू बार्डर।रोजगार अधिकार अभियान की टीम ने आज शम्भू बार्डर में पहुंच कर किसानों से विचार-विमर्श किया और किसानों के आंदोलन का समर्थन किया। रोजगार अधिकार अभियान टीम ने किसानों से विचार-विमर्श में पाया कि सबका जोर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी करने को लेकर है। खनौरी बार्डर व शम्भू बार्डर पर करीब साल भर से किसानों का आंदोलन चल रहा है। रोजगार अधिकार अभियान ने उन सभी किसान संगठनों से जो अभी इस आंदोलन से बाहर हैं, से एकताबद्ध होने अपील की है। दरअसल सभी को यह समझना होगा कि किसानों की मांगों का संबंध केंद्र सरकार की राजनीतिक अर्थनीति से है। मजदूर व कर्मचारी भी इसी राजनीतिक अर्थनीति के विरुद्ध लड़ रहे हैं। शिक्षा व रोजगार के सवाल पर युवाओं का आंदोलन भी इसी राजनीतिक अर्थनीति के विरुद्ध है।दरअसल सबका मकसद मौजूदा राजनीतिक अर्थनीति के विरुद्ध लड़ाई का है। इसलिए इसके विरुद्ध आंदोलनरत सभी लोगों की व्यापक एकजुटता बेहद जरूरत है। रोजगार अधिकार अभियान ने इस सवाल को प्रमुखता से उठाया है। इस मौके पर युवाओं से भी बातचीत हुई। जिसमें रोजगार अधिकार अभियान का पंजाब में कैसे विस्तार हो और छात्रों को कैसे इस अभियान से जोड़ा जाए, को लेकर चर्चा की गई।चर्चा में रोजगार अधिकार अभियान के कोआर्डिनेटर राजेश सचान, लखविंदर सिंह, जैनुल आबेदीन, भाई निश्चत सिंह, मनीष आदि शामिल रहे।