अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुदही नगर इकाई द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के 128वीं जयंती पर संगोष्ठी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर गोरखपुर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर 

 

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुदही नगर इकाई द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के 128वीं जयंती पर संगोष्ठी

का आयोजन पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज कतौरा में किया गया जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशीनगर के विभाग संयोजक अजय कुशवाहा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जी के बताएं मार्गों पर चलने का प्रयास करती है नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद जी थे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती तक युवा पखवाड़ा के रूप में मनाती है नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में उनके बताएं मार्गों पर चलने के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करने का काम करती है एवं राष्ट्रभावना जागृत हो इसलिए विभिन्न विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक करने का काम करती है l प्रांत कार्यकारी सदस्य आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर विद्यार्थियों को उनके अंदर नेतृत्व क्षमता का बढ़ावा एवं उनके व्यक्तित्व के विकास बढ़ावा देने का काम करती है l नगर मंत्री दीपक शर्मा ने बताया कि कि हम सौभाग्य की बात है कि आज हम लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 128वीं जयंती मना रहे हैं और प्रयास कर रहे हैं कि हम सभी उनके बताएं मार्गों पर आगे बढ़ सके आभार ज्ञापन नगर उपाध्यक्ष रणजीत गुप्ता जी ने किया इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज की सम्मानित प्रधानाचार्य श्रीमती सुभावती देवी, विभाग संयोजक अजय कुशवाहा,नगर उपाध्यक्ष रंजीत गुप्ता,प्रांत कार्यकारी सदस्य आयुष श्रीवास्तव, नगर मंत्री दीपक शर्मा,नगर सहमंत्री राज गौरव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *