विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, दो अदद लग्जरी वाहन से तस्करी कर हरियाणा प्रान्त से बिहार प्रान्त ले जायी जा रही कुल 720 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब *(वाहन सहित शराब की कुल कीमत लगभग 33 लाख रुपये) के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब निष्कर्षण/परिवहन/बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.01.2025 को थाना कोतवाली हाटा पुलिस द्वारा एक आई-20 कार वाहन संख्या UP32GQ0072 व एक क्रेटा कार वाहन संख्या UP32NM5603 से तस्करी कर हरियाणा प्रान्त से बिहार प्रान्त ले जायी जा रही कुल 720 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, चार कूटरचित नम्बर प्लेट बरामद कर मौके से दो अभियुक्तों को थाना कोतवाली हाटा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 49/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 341(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछ-ताछ का विवरण
पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने गाड़ी में शराब रखकर गाड़ी का वास्तविक नंबर प्लेट को बदलकर जिस प्रदेश में जाते हैं उसी प्रदेश का कूट रचित नंबर प्लेट पहले से ही बनवा कर रखे रहते हैं उस प्रदेश में पहुंचने के बाद उसको लगा लेते हैं जिससे गाड़ी का पहचान ना हो सके। इस प्रकार शराब की तस्करी कर हरियाणा प्रान्त से बिहार प्रान्त में लेकर जाकर बेच देते हैं।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 49/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 341(2) बीएनएस
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. सुनील पुत्र बलबीर साकिन धिकाडा थाना दादरी सदर जिला चरखी दादरी हरियाणा
2. संजय सोलंकी पुत्र ओमप्रकाश सोलंकी साकिन निमली थाना सदर दादरी जिला चरखी दादरी हरियाणा
बरामदगी का विवरण वाहन सहित शराब की कुल कीमत लगभग 33 लाख रुपये
1. एक आई-20 कार वाहन संख्या –UP32GQ0072 कीमत लगभग 11 लाख रुपये
2. एक क्रेटा कार वाहन संख्या UP32NM5603 कीमत लगभग 18 लाख रुपये
3. 720 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ओल्ड मोन्क ट्रीपल एक्स रम प्रत्येक बोतल की धारिता 750ml कुल 540 लीटर कीमत लगभग 04 लाख रुपये
4. चार कूटरचित नम्बर प्लेट
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. प्र0नि0 श्री सुशील कुमार शुक्ला थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 श्री विवेक कुमार पाण्डेय थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
3. हे0का0 सतीश चन्द थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
4. का0 डब्लू कुमार थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
5. का0 राजकुमार थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
6. का0 नवनीत सिंह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
7. का0 नीरज सिंह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
8. का0 जितेन्द्र पाल थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
9. का0 शिवा सिंह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर