चोपन क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अवैध क्लिनिक संचालित

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

चोपन क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अवैध क्लिनिक संचालित

बस कटवा में अवैध क्लिनिक, झोलाछाप डॉक्टर कर रहा मरीजों का इलाज,

मरीजों के स्वास्थ्य से कर रहा खिलवाड़|

चोपन,सोनभद्र।चोपन से सटे दर्जनों गांवों में झाेलाछाप डॉक्टर, दर्जनों मेडिकल व क्लिनिक अवैध तरीके से संचालित हो रहे है। जो इन गांवों की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर पर बस कटवा (पटवध) गांव सहित रावटसगंज विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अवैध क्लिनिक चल रहे है। यहां पर मेडिकल स्टोरों पर ही झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहे है। इन गांवों की भोली भाली जनता के बीच ऐसा भ्रम पैदा किया हुआ है कि सरकारी अस्पताल की बजाय यहां पर पहुंचकर महंगे दामों में इलाज करवा रहे है। सूत्रों को माने तो पीके विश्वास फर्जी डॉक्टर द्वारा अबॉर्शन का कार्य भी किया जाता है लेकिन इसके बावजूद इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।चिकित्सकीय सुविधाओं के अभाव में खुले अवैध क्लिनिक, मरीजों से मोटी फीस के साथ ही हाई डोज की दी जाती दवाइयां। लोगों से मोटी फीस वसूलकर झोलाछाप डॉक्टर मड़ई में जगह बनाकर मरीजों का इलाज करता है। सामान्य बुखार सहित अन्य बीमारी पर भी हजारों रुपए की दवाइयां दे दी जाती है।इससे पूर्व में भी दिसंबर 2024 में झोलाछाप डॉक्टर पर आरोप है कि उसने 8 साल के लड़के को इंजेक्शन लगाया था, जिससे कथित तौर पर लड़के की मौत हो गई था ।कई बार अज्ञानता के कारण हाई डोज की वजह से तबीयत ज्यादा खराब हो जाती है। इसके बाद परिजन मरीज को लेकर जिला अस्पताल की तरफ भागते है। इनके पास न तो डॉक्टर की योग्यता है और न ही कोई डिग्री।अवैध क्लीनिक चलाने के साथ ही दबंगई भी सामने आ रही है कथित फर्जी डॉक्टर की। कहा तो ये तक जा रहा है कि अपने यहां कथित तौर पर नेता का बोर्ड भी लिखवा के रखा हुआ है जिससे वो बच सके।बड़ा सवाल यह है कि तमाम दिशा निर्देशों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग इन पर कार्रवाई क्यों नहीं करता। इससे पूर्व भी इस अवैध क्लिनिक की शिकायत जिले के आला अधिकारियों से की जा चुकी है। एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार निर्देश जारी करती है और दूसरी तरफ जिले के कुछ अधिकारियों के संरक्षण में इस तरह के झोलाछाप अवैध क्लिनिक एवं डॉक्टर दबंगई से अपना व्यवसाय चला रहे हैं और मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं बताते चलें कि चोपन में ही सरकारी अस्पताल से मात्र 2 से 3 किमी दूर पर ही अवैध क्लीनिक पीके विश्वास फर्जी डॉक्टर द्वारा धड़ल्ले से संचालित हो रहा है । सरकारी अस्पताल जो केंद्र सरकार द्वारा गरीब मरीजों के बेहतर उपचार के लिए बनाया गया है। मगर भोली भाली गरीब आदिवासी जनता को बहकावे में लाकर उनसे इलाज के नाम पर मोटे पैसे वसूलने का काम कर रहे है। जब कोई घटना होती है तब अधिकारी संज्ञान लेते हैं। अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी क्या ऐसे अवैध दबंग किस्म के फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करते हैं या नहीं। जिन्हें किसी का डर नहीं है। संबंधित मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी से संपर्क करने पर फोन काट दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *