विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बवाल
सीएमओ के बचाव में विधायक की मीडिया से नोक-झोंक
कुशीनगर जनपद के सदर पडरौना में आज प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के दौरे के दौरान हुए घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े कर दिए। मंत्री ने जिले के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया, जिसमें सीएचसी और कोतवाली पडरौना शामिल थे। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जहां पत्रकारों ने आयुष्मान योजना में भ्रष्टाचार के आरोपों पर सवाल उठाए।
सवालों के जवाब देते हुए, प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माहौल तब गर्म हो गया जब तमकुहीराज के विधायक असीम राय ने सीएमओ के खिलाफ लगे आरोपों का बचाव करते हुए पत्रकारों के साथ तीखी बहस की।
स्थिति बिगड़ने पर विधायक असीम राय पत्रकारों के सवालों से बचते हुए मौके से निकल गए। यह घटना सरकार की आयुष्मान योजना पर उठ रहे सवालों और उसकी पारदर्शिता को लेकर चर्चा का विषय बन गई है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में भाजपा सरकार क्या कदम उठाती है और दोषियों पर कब कार्रवाई होती है या नहीं।
यह मामला दर्शाता है कि आयुष्मान योजना में भ्रष्टाचार या गड़बड़ी के आरोप गंभीर हो सकते हैं, खासकर जब स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों पर सवाल उठाए जाते हैं। कुशीनगर के सीएमओ पर लगे आरोपों का बचाव करने में तमकुही विधायक असीम राय की भूमिका ने पत्रकारों के बीच असहमति और नोक-झोंक की स्थिति पैदा कर दी।
इस तरह की घटनाएं दर्शाती हैं कि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना कितना आवश्यक है, खासकर उन योजनाओं में, जो सीधे जनता के हित से जुड़ी हैं। आयुष्मान योजना जैसे बड़े सरकारी कार्यक्रमों में इस तरह के आरोप प्रशासन और योजना की साख को प्रभावित कर सकते हैं।