नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राष्ट्र का स्मरण और श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राष्ट्र का स्मरण और श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष हुआ गोष्ठी का आयोजन ।

ओबरा, सोनभद्र। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश बिजली इंप्लाईज यूनियन के तत्वाधान में 23 जनवरी, 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी और देशभक्त को श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ई0 आर के अग्रवाल ओबरा तापीय परियोजना,मुख्य वक्ता सीपीआईएम के जिला मंत्री नंदलाल आर्या,विशिष्ठ अतिथि पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत ओबरा उमाशंकर सिंह,पूर्व अध्यक्षा नगर पंचायत ओबरा श्रीमती दुर्गावती देवी ने अपने संबोधन में कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक असाधारण व्यक्तित्व थे, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका अदम्य साहस, देशभक्ति और दूरदर्शिता आज भी हमें प्रेरित करती है। उन्होंने “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का नारा देकर लाखों भारतीयों को स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर गोष्ठी से पूर्व कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें शामिल हैं प्रभात फेरी: जलपुरुष रमेश सिंह यादव के नेतृत्व में जूनियर हाईस्कूल स्कूल विद्या मंदिर ओबरा के बच्चों द्वारा चिल्ड्रन पार्क ओबरा से प्रभात फेरी मुख्य बाजार से होते हुए संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

इसके उपरांत नगर अध्यक्षा श्रीमती चांदनी देवी एवं अधिशाषी अधिकारी श्री मधुसूदन जायसवाल द्वारा जलपान और बच्चों को उपहार भेंट कराया गया। इसके उपरांत सुभाष तिराहे पर आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम को नेताजी के जीवन और उनके योगदान को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने के लिए विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम को संगठन के अध्यक्ष कामरेड लाल चंद्र, कामरेड चंद्र बली यादव, कोषाध्यक्ष कामरेड शारदा प्रसाद जायसवाल का बहुमूल्य सेवा व योगदान रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कामरेड लाल चन्द द्वारा मुख्य अतिथि इंजीनियर आर के अग्रवाल व अन्य गणमान्य को शाल और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। जहां वक्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हम सभी को एकजुट होकर देश के विकास और प्रगति के लिए काम करने की प्रेरणा देती है जिसे हम सभी को अनुसरण करना चाहिए।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशंभर सिंह(प्रदेश अध्यक्ष,सीटू) ,कामरेड राम बदन यादव, डॉ आर के शर्मा ( जिला सचिव, भाकपा ) ,बृजेश तिवारी, हरदेव नारायण तिवारी (इंटक नेता), कामरेड सी.पी. माली, कामरेड नीलम देवी (अध्यक्ष,महिला सभा ),हनुमान प्रसाद, माथुर प्रसाद, आलोक कुमार भाटिया, विशाल गुप्ता, कामरेड सुरेंद्र पाल (अध्यक्ष, संविदा श्रमिक) ,सुनील पवार, धुरंधर शर्मा, राम अवध यादव (लोक रक्षक सेनानी) आदि वरिष्ठ नागरिकों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर सुभाष तिराहे पर काफी संख्या में व्यापारी वर्ग, कर्मचारीगण और नौजवान उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन आनंद पटेल दयालु व अभिषेक अग्रहरि ने किया।कार्यक्रम देर शाम तक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *